Aadhar Npci Seeding Bank Account Online OTP Process 2025: आधार एनपीसीआई बैंक खाते से लिंक करें नई प्रक्रिया से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Aadhar Npci Seeding Bank Account

वर्ष 2025 में देश के सभी नागरिकों के लिए आधार के साथ बैंक खाता लिंक करने हेतु सरकार के पोर्टल पर ऑप्शन आ चुका है,

जैसा कि आजकल सभी सरकारी योजनाओं का पैसा सरकार डीबीटी और आधार माध्यम से लाभार्थियों को देती है ऐसी स्थिति में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके आधार के साथ कोई बैंक खाता जुड़ा नहीं है या ऐसा बैंक खाता जुड़ा है जो उपलब्ध नहीं है या लाभार्थी के लिए सही नहीं है तो अब सरकार के नए पोर्टल से बैंक खाता बदल सकते हैं या आधार के साथ नया बैंक जोड़ सकते हैं,

केंद्र सरकार के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी एनपीसीआई के पोर्टल पर अब आधार सीडिंग ऑप्शन आ चुका है जिसकी मदद से देश का कोई भी नागरिक अब घर बैठे ही आधार के साथ बैंक खाता जोड़ सकता है या फिर पहले से जुड़ा है तो उसे बदल सकता है,

इस कार्य के लिए लोग पहले बैंक के चक्कर लगाते थे लेकिन अब यह ऑनलाइन ओटीपी प्रक्रिया वर्ष 2025 में सभी के लिए शुरू हो चुकी है जिसकी पूरी जानकारी आप इस लेख में देख सकते हैं और डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मात्र 2 मिनट में अपना आधार बैंक लिंक कर सकते हैं,

Aadhar Npci Seeding Bank Account Details

बैंक खाते में सरकारी योजनाओं का फायदा अब आधार माध्यम से मिलता है लेकिन अगर किसी लाभार्थी के आधार के साथ बैंक खाता नहीं जुड़ा है तो सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिलेगा, या फिर आधार से पैसों का लेनदेन करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में भी आधार के साथ आपका मुख्य बैंक खाता जुड़ा होना जरूरी है, आधार के साथ बैंक खाता जुड़े होने के बहुत से फायदे हैं,

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया की पोर्टल पर अब आधार के साथ बैंक खाता एनपीसीआई माध्यम से लिंक करने हेतु ऑप्शन आ चुका है अब डीबीटी योजनाओं का फायदा जो सरकार आधार में लाभार्थी को देती है वह आसानी से मिलेगा, और किसी भी प्रकार की बैंक खाते से जुड़ी समस्या या अकाउंट और आईएफएससी कोड जैसी समस्या नहीं होगी, वर्ष 2025 में आधार बैंक लिंक करने की नई प्रक्रिया इस लेख में देखें,

Aadhar Bank Seeding New Npci Portal

National Payment Corporation Of India के आधिकारिक पोर्टल पर आधार सीडिंग का ऑप्शन आ चुका है, यानी अब बैंक खाते को आधार से जोड़े – इसके लिए सरकार के पोर्टल के नए ऑप्शन का उपयोग लें, ओटीपी प्रक्रिया से आसानी से घर बैठे ही सरकार की सरकारी योजनाओं का फायदा लेने हेतु आधार सीडिंग कर सकते हैं,

Npci Portal पर आए नए Bharat Aadhar Seeding Base ऑप्शन पर मुख्य सुविधा इस प्रकार है, 👇

Aadhar Mapping Status ( Aadhar Bank Seeding Status ) Check

Npci के नए पोर्टल पर आधार बैंक लिंक स्टेटस चेक करने के लिए आधार मैपिंग स्टेटस ऑप्शन आ चुका है इस ऑप्शन में आधार नंबर डालकर ओटीपी वेरीफिकेशन करके आधार बैंक लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं यानि पहले से आधार में कौन सा बैंक खाता जुड़ा है यह देख सकते हैं और डीबीटी और एनपीसीआई स्टेटस को चेक कर सकते हैं,

  • Npci.org.in वेबसाइट पर जाएं,
  • कंज्यूमर पर क्लिक करें,
  • भारत आधार सीडिंग इनेबल बेस पर क्लिक करें,
  • आधार मैपिंग स्टेटस पर क्लिक करें,
  • आधार नंबर डालकर स्टेटस ओपन करें इस प्रकार ऑप्शन है 👇
Aadhar Bank Seeding Status
Aadhar Bank Seeding

Aadhar Bank Seeding Account Details Check

आधार के साथ कौन सा बैंक खाता जुड़ा है और आधार के साथ जुड़े बैंक खाते के अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड एवं बैंक का नाम क्या है यह सभी जानने के लिए सरकार की एनपीसीआई पोर्टल पर नया बैंक डिटेल चेक ऑप्शन आ चुका है अब आधार से सीडिंग बैंक खाता की डिटेल चेक करें यानी आधार एनपीसीआई लिंक बैंक खाते की डिटेल देखें,

  • Npci.org.in वेबसाइट को गूगल में खोलें लिंक नीचे मिलेगा,
  • अब कंज्यूमर सर्विस पर क्लिक करें,
  • अब डीबीटी भारत आधार सीडिंग बेस इनेबल पर क्लिक करें,
  • पोर्टल के समय पेज पर आधार सीडिंग बैंक खाता डिटेल चेक ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • आधार नंबर डालकर ओटीपी वेरीफिकेशन करें,
  • आधार के साथ लिंक बैंक खाते की जानकारी खुल जाएगी, इस प्रकार ऑप्शन है 👇
Aadhar Seeding Bank Account Detail Check

Aadhar Bank Seeding History Check

एनपीसीआई के नए पोर्टल पर अब आधार सीडिंग हिस्ट्री चेक कर सकते हैं पहले कौन से बैंक खाते से आधार लिंक था एवं वर्तमान में आधार के साथ कौन सा बैंक खाता जुड़ा है और अपडेट कब हुआ है यह हिस्ट्री चेक कर सकते हैं इसके लिए एनपीसीआई पोर्टल की आधार सीडिंग बेस इनेबल पेज पर जा सकते हैं और आधार नंबर डालकर एक एक क्लिक में हिस्ट्री देख सकते हैं, 👇

Aadhar Npci Seeding Bank

Aadhar Bank Seeding Online OTP Process 2025

NPCI.org.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भारत डीबीटी बेस इनेबल ऑप्शन पर क्लिक करके आधार सीडिंग ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे बताई गई है इस प्रक्रिया से ही घर बैठे आधार बैंक लिंक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए सर्वप्रथम स्टेटस जरूर चेक करें,

  • Npci.org.in की वेबसाइट पर Consumer पर क्लिक करें,
  • Bharat Aadhar Seeding Base ऑप्शन पर क्लिक करें यह पोर्टल का नया पेज है जिस पर आधार बैंक लिंक किया जा सकता है,
  • Aadhar Seeding ऑप्शन खोले यह नया ऑप्शन है जो सभी के लिए उपयोगी है,
  • इसमें आधार नंबर एवं अकाउंट नंबर डालें,
  • जो आधार के साथ बैंक खाता लिंक करना चाहते हैं इस बैंक खाते की जानकारी यानी अकाउंट नंबर डालें और बैंक का नाम चुने,
  • सभी जानकारी डालकर आधार बैंक लिंक को जोड़ने हेतु सबमिट करें,
  • इस प्रकार घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से आधार सीडिंग कर सकते हैं,
  • Aadhar Seeding 👇✅
Aadhar Npci Seeding Bank

वर्ष 2025 में देश के सभी नागरिकों के लिए आधार के साथ बैंक खाता लिंक करने के लिए या बदलने या अपडेट करने के लिए नया ऑप्शन एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के पोर्टल पर आ चुका है, इसके साथ-साथ इस पोर्टल पर आधार एनपीसीआई लिंक स्टेटस एवं हिस्ट्री एवं बैंक खाता डिटेल चेक करने हेतु भी नए ऑप्शन आ चुके हैं,

Npci Portal Link – Click Here > Consumer -> Bharat Aadhar Seeding Base – Use All Options ✅

Aadhar Npci Seeding Bank Account Online OTP Process 2025: आधार एनपीसीआई बैंक खाते से लिंक करें नई प्रक्रिया से

Leave a Comment