Farmer Registry 2025
फार्मर रजिस्ट्री की आखिरी तारीख सरकार द्वारा बढ़ाई जा चुकी है, अब भारत देश के किसान अपना आधार कार्ड यानी फार्मर आईडी कार्ड 31 जनवरी 2025 के बाद आसानी से बना सकते हैं सरकार द्वारा पोर्टल पर आ रही समस्याओं को सुधार कर अब पोर्टल को फिर से शुरू किया गया है अब बिना किसी समस्या फॉर्म रजिस्ट्री कर सकते हैं इसके लिए केंद्र सरकार ने आखिरी तारीख को बढ़ाया है,
फार्मर रजिस्ट्री एक किसान के लिए जरूरी प्रक्रिया है, यह एक किसान की पहचान का कार्ड है जो अवधेश के सभी किसानों को सरकार देने वाली है यह एक 11 अंकों की विशिष्ट पहचान आईडी है जो सभी किसानों को आधार कार्ड की तरह ही मिलेगा, फार्म रजिस्ट्री करने से किस की 12 अंकों की फॉर्म आईडी जेनरेट होगी और यही फार्मर आईडी किसान को आधार कार्ड की तरह उपयोग करनी है,
Farmer ID Details
फार्मर रजिस्ट्री करने के बाद किसान की एक यूनिक फार्मर आईडी जेनरेट होगी, भारत देश के लगभग 15 करोड़ किसान फार्मर आईडी बनाने वाले हैं सरकार द्वारा अब सभी राज्यों में अलग-अलग तरह से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, वर्तमान में कुछ राज्य जैसे राजस्थान में अब फार्मर रजिस्ट्री हेतु जगह-जगह कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री करवाई जा रही है, अन्य स्थानों पर भी फार्मर रजिस्ट्री करके फार्मर आईडी बनाई जा रही है,
केंद्र सरकार ने फार्म रजिस्ट्री के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर रखी गई थी लेकिन 31 दिसंबर तक मात्र 10 परसेंट भी फॉर्म रजिस्ट्री पूर्ण नहीं हो पाई, और सरकार ने 31 जनवरी तक तारीख बढाई और अब सरकार ने इस योजना की तारीख फिर से किसानों लिए आगे बढ़ा दी है अब नई तारीख तक किसान फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं आखिरी तारीख की जानकारी देखें और अब आखिरी तारीख बढ़ाई जाने के बाद नए तरह से फॉर्म रजिस्ट्री करें,
Farmer Registry Last Date 2025
सरकार द्वारा फार्मर रजिस्ट्री की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 से बढ़कर अब 31 मार्च 2025 तक की गई है यह किसानों के लिए अच्छी अपडेट है, अब किसान 31 जनवरी के बाद आसानी से फॉर्म रजिस्ट्री कर सकते हैं, पोर्टल पर आ रही समस्याओं को सरकार ने सुधारा है, अब केवाईसी में समस्या नहीं होगी और आधार वेरीफाई में भी समस्या नहीं होगी,
फार्मर रजिस्ट्री वर्तमान में अलग-अलग पोर्टल से सभी राज्यों में चल रही है सभी पोर्टल का डायरेक्ट लिंक यहां नीचे दिया है, लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट घर बैठे ही फ्री में फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं इसके लिए कुछ राज्यों में कैंप लगाए जा रहे हैं, तो कुछ स्थानों पर सीएससी एवं ईमित्र माध्यम से फॉर्म रजिस्ट्री हो रही है,
Farmer Registry All States Process
- केंद्र सरकार के फार्मर रजिस्ट्री वेबसाइट पर जाएं,
- सभी राज्यों का अलग-अलग वेबसाइट है वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है अपने राज्य की कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की फार्मर रजिस्ट्री वेबसाइट पर क्लिक करें और पोर्टल खोलें,
- अब आधार नंबर से किसान login बनाएं, इसके लिए मोबाइल नंबर एवं आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्रक्रिया होगी,
- अब किसान पोर्टल पर लॉगिन करके आधार वेरीफाई करें एवं आधार केवाईसी के बाद जमीं जानकारी भरें,
- सभी बेसिक एवं जमीन जानकारी डालकर सबमिट कर दें यही फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया है जो हर किसान मात्र 2 से 5 मिनट में घर बैठे ही पूरी कर सकता है लेकिन इसके लिए आधार में मोबाइल नंबर लिंक जरूरी है और आदर और जमीन का नाम मिलना जरूरी है,
- सभी उपलब्ध फार्मर रजिस्ट्री राज्यों का लिंक यहां दिया है, 👇
State Name | Farmer Registry Link |
Rajasthan | https://rjfr.agristack.gov.in/ |
Andhra Pradesh | https://apfr.agristack.gov.in/ |
Tamil Nadu | https://tnfr.agristack.gov.in/ |
Haryana | https://hrfr.agristack.gov.in/ |
Aasam | https://asfr.agristack.gov.in/ |
Madhya Pardesh | https://mpfr.agristack.gov.in/ |
Chattisgarh | https://cgfr.agristack.gov.in/ |
Bihar | https://bhfr.agristack.gov.in/ |
Maharashtra | https://mhfr.agristack.gov.in/ |
Gujarat | https://gjfr.agristack.gov.in/ |
Uttar Pradesh | https://upfr.agristack.gov.in/ |