Farmer Registry New SMS
सरकार द्वारा किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए एसएमएस भेजा जा रहा है, फार्मर रजिस्ट्री सभी किसानों के लिए जरूरी है सरकार भी अब किसानों को प्रोत्साहित कर रही है अलग-अलग प्रक्रिया से सभी राज्यों में फार्मर रजिस्टर ही शुरू हो चुकी है अब किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री करवाने हेतु सरकार एसएमएस भेज रही है जिन किसानों को एसएमएस मिला है उन्हें फार्मर रजिस्ट्री करवानी होगी,
सरकार के द्वारा भेजा गया कौन सा मैसेज है और सरकार कौन-कौन से किसानों को यह एसएमएस भेजकर फार्मर रजिस्ट्री हेतु प्रोत्साहित कर रही है, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देखें, और यह एसएमएस मिला है तो फार्मर रजिस्ट्री बहुत अनिवार्य है, अन्यथा सरकार की पीएम किसान योजना और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई सीएम किसान योजना का फायदा नहीं मिलेगा,
Rajasthan Government Farmer Registry New SMS
राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को फार्मर रजिस्ट्री का नया एसएमएस भेजो जा रहा है राजस्थान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करवाने हेतु यह संदेश दिया जा रहा है, जिन किसानों को यह एसएमएस मिल रहा है उन्हें फार्मर रजिस्ट्री करवानी होगी, इस एसएमएस में सरकार किसान को फॉर्मर रजिस्ट्री के बारे में बता रही है और पीएम किसान का फायदा इसी से मिलेगा अन्यथा पीएम किसान का फायदा बंद हो जाएगा, यह जानकारी इस एसएमएस में साफ-साफ लिखी है जो निचे पढ़ सकते हैं,
फार्मर रजिस्ट्री- किसान साथियों पीएम/सीएम किसान सम्मान निधि, सरकारी सहायताओ के लाभ हेतु 5 फरवरी से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों में फार्मर आई डी बनवाए | शिविरों में आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल एवं नवीनतम जमाबंदी साथ रखे |- कृषि विभाग
सरकार द्वारा भेजा गया यह संदेश सभी किसानों के लिए अनिवार्य है, सरकार इस एसएमएस के जरिए सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री हेतु सूचना दे रही है, अगर राज्य का कोई किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाएगा वह पीएम किसान की वह अन्य किसानों से जुड़ी योजनाओं से वंचित रह जाएगा,
Rajasthan Farmer Registry
राजस्थान में 5 फरवरी 2025 से लेकर 31 मार्च 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री होगी। इसके लिए सभी जिलों में फार्मर रजिस्ट्री के कैंप निर्धारित कर दिए गए हैं। अब राजस्थान राज्य के किसान अपने ग्राम पंचायत में लगने वाले कैंप में फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं। सभी जिलों के तहसीलों में ग्राम पंचायत के लिए कैंप शिविर के निर्धारित तारीख के जारी हो चुकी है अब आधिकारिक पोर्टल पर जाकर राजस्थान के किसान अपने ग्राम पंचायत में लगने वाले कैंप की तारीख और जानकारी देख सकते हैं,
राजस्थान में आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर फार्मर रजिस्ट्री के लिए जारी हो चुका है। पोर्टल पर कुछ समस्या चल रही है इस वजह से किसान ऑनलाइन ओटीपी माध्यम से फॉर्म रजिस्ट्री नहीं कर पा रहे हैं वहीं ऑफलाइन माध्यम से अब राजस्थान के किसान फार्म रजिस्ट्री कैंप में जाकर करवा सकते हैं ग्राम पंचायत कैंप की तारीख सरकार के आधिकारिक rjfrc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने जिले और तहसील का नाम सेलेक्ट करके ग्राम पंचायत कैंप की तारीख देख सकते हैं,
Farmer Registry Process
- फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसान agrstack.gov.in पोर्टल पर जाएं,
- अपने राज्य का चयन करें,
- फार्मर रजिस्ट्री ऑप्शन में जाकर लॉगिन करें,
- किसान अकाउंट बनाएं, आधार की केवाईसी करके,
- अब आधार माध्यम से अकाउंट बनाने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें और फार्मर रजिस्ट्री करें,
- इसके लिए सभी आधार जानकारी व बेसिक जानकारी के साथ-साथ किसान जमीन जानकारी डालें एवं सभी जानकारी डालकर सबमिट करें,
- यह सभी राज्यों के लिए प्रक्रिया है,
- सभी राज्यों का आधिकारिक पोर्टल यहां दिया है,
- राजस्थान के किसान भी ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं इसके बारे में यहां देखें, 👇
Rajasthan Farmer Registry Login – Click Here
State Name | Farmer Registry Link |
Rajasthan | https://rjfr.agristack.gov.in/ |
Andhra Pradesh | https://apfr.agristack.gov.in/ |
Tamil Nadu | https://tnfr.agristack.gov.in/ |
Haryana | https://hrfr.agristack.gov.in/ |
Aasam | https://asfr.agristack.gov.in/ |
Madhya Pardesh | https://mpfr.agristack.gov.in/ |
Chattisgarh | https://cgfr.agristack.gov.in/ |
Bihar | https://bhfr.agristack.gov.in/ |
Maharashtra | https://mhfr.agristack.gov.in/ |
Gujarat | https://gjfr.agristack.gov.in/ |
Uttar Pradesh | https://upfr.agristack.gov.in/ |
Rajasthan Farmer Registry New SMS: जिन किसानों को मिला ऐसा sms तो फार्मर रजिस्ट्री करवाएं