Rajasthan Agristack Farmer Registry
राजस्थान किसान रजिस्ट्री के लिए 5 फरवरी से कैंप अलग-अलग जिलों में लगाया जा रहा है, कैंप की तारीख के किसान पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। वर्तमान में किसान ऑनलाइन फॉर्मर रजिस्ट्री करने का प्रयास करते हैं तो वहां पर Login समस्या आ रही है, यानी किसान Login का ऑप्शन नहीं है, तो चलिए आज हम आपको फॉर्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन घर बैठे कैसे कर सकते हैं, और Login समस्या का सुधार क्या है देखिए।
सभी राज्यों के लिए फार्मर रजिस्ट्री हेतु सरकार ने एग्री स्टेक प्रोजेक्ट चलाया है, इसमें सरकार सभी राज्यों की अलग-अलग वेबसाइट बनाकर फार्मर रजिस्ट्री सरकार किसानों की करवा रही है, वर्तमान में राजस्थान राज्य के किसान rjfr.agristack.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन फ्री में कर सकते हैं, लेकिन किसानों को Login ऑप्शन नहीं मिल रहा है, सिर्फ अधिकारी ही यानी ऑपरेटर ही लॉगिन करके फार्मर रजिस्ट्री कर रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में किसान ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं देखिए इस लेख में जानकारी।
फार्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण और जरूरी प्रक्रिया है फार्मर रजिस्ट्री के बिना किसानों को पीएम किसान योजना और राज्य सरकार की सीएम किसान योजना का फायदा नहीं मिलेगा, केंद्र सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री के लिए आखिरी तारीख जारी कर दी है 31 मार्च 2025 से पहले पहले फार्मर रजिस्ट्री जरूरी है सभी राज्यों के किसानों के लिए।
Rajasthan Farmer Registry Camp Date Check
राजस्थान में फार्मर रजिस्ट्री सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर की जा रही है अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तहसीलों के पंचायत अनुसार निर्धारित तारीख पर कैंप पर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है, यह तारीख किसान खुद घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते हैं खुद की पंचायत में कब कैंप लगेगा और कब फॉर्म रजिस्ट्री करा सकते हैं इसके लिए राजस्थान राज्य के किसान rjfrc.rajastha.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कैंप तारीख चेक कर सकते हैं इसके लिए सिर्फ राज्य राजस्थान का चयन करके जिले तहसील और ग्राम पंचायत का नाम देखकर फॉर्म रजिस्ट्री कैम्प तारीख देखें,

Farmer Registry Benefits
- फार्मर रजिस्ट्री किसान की पहचान का मुख्य दस्तावेज होगा, इसलिए यह जरूरी है।
- फार्मर रजिस्ट्री किसान के लिए आधार कार्ड की तरह एक पहचान आईडी कार्ड है जिसमें 11 अंकों की आईडी नंबर होंगे, और इस आईडी से ही किसान अलग-अलग योजना का फायदा डीबीटी माध्यम से प्राप्त कर सकेगा,
- पीएम किसान योजना का फायदा भी फार्मर आईडी कार्ड से मिलेगा इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी है,
- फसल बीमा एवं अन्य किसान और खेती से जुड़ी योजनाओं का फायदा भी फार्मर आईडी कार्ड से किसान को मिलेगा,
- अन्य सरकारी योजनाओं का फायदा भी किसान को आधार कार्ड की तरह बनने वाले हैं,
Farmer Registry Rajasthan
- राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री के लिए आधिकारिक rjfr.agristack.gov.in वेबसाइट पर जाएं,
- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग राजस्थान सरकार की इस वेबसाइट पर फॉर्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन और ऑपरेटर द्वारा की जा सकती है,
- Official ( Opretor ) और Farmer में से फार्मर ऑप्शन का चयन करें,
- Farmer Login- किसान के आधार जानकारी डालकर केवाईसी करके किसान अकाउंट बनाकर लॉगिन करें,
- अब आधार डिटेल ई साइन करके प्राप्त करें, जमीन जानकारी फेच करें और सभी जानकारी डालकर फार्मर रजिस्ट्री करें,
- इसके लिए आधार में मोबाइल नंबर लिंक हो और किसान के पास जमीन की सही जानकारी उपलब्ध हो जिसमें किसान का नाम हो,
- किसान के पहले से जमीन नाम हो, और आधार में मोबाइल नंबर लिंक हो तभी फॉर्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन सेल्फ माध्यम से होगी,
Farmer Registry Login Problem Solution
फार्मर रजिस्ट्री करते समय किसानों को Login हेतु ऑप्शन नहीं मिल पा रहा है, पोर्टल पर सिर्फ ऑपरेटर लोगिन ऑप्शन ही उपलब्ध है, किसान ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए प्रयास करें, किसान लोगिन कैसे कर सकते हैं यहां देखें, 👇

Farmer Registry Login Problem Solution
- फार्मर रजिस्ट्री का पोर्टल किसान क्लीन ब्राउज़र में खोलें,
- फार्मर रजिस्ट्री के पेज को रिफ्रेश करें,
- ऑपरेटर – ऑप्शन से पहले किसान Login और ऑफिशियल ऑप्शन आएगा,
- कुछ टाइम रिफ्रेश के बाद किसान यहां सेल्फ रजिस्ट्रेशन हेतु लॉगिन कर पाएंगे,
- लेकिन यहां अभी पोर्टल में समस्या के चलते किसान लॉगिन ऑप्शन रीडायरेक्ट हो रहा है,
- इसलिए डायरेक्टर के चलते पोर्टल पर किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कर पा रही है जल्द ही समस्या सरकार द्वारा सुधार की जाएगी,
- अभी इस पोर्टल से सिर्फ ऑपरेटर ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री सही से कर पा रहे हैं,
- इसके लिए आप ऑपरेटर आईडी प्राप्त करके यह काम कर सकते हैं,
- ऑपरेटर आईडी प्राप्त करके खुद एवं अन्य किसानों की फॉर्मर और दूसरी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए कॉरपोरेटर आईडी होना अनिवार्य है या फिर यह काम ग्राम पंचायत में लगने वाले कैंप में जाकर ऑपरेटर से भी करवा सकते हैं,
Rajasthan Farmer Registry Camps Date Check – Click Here
Farmer Registry Login Rajasthan – राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री Login Problem Solution