All States Farmer Registry Process & Dairect Link: सभी राज्यों का फार्मर रजिस्ट्री लिंक यहां, ऐसे किसान आईडी बनाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

All States Farmer Registry

देश के किसान देश की शान है अब किसानों की पहचान हेतु सरकार फार्मर रजिस्ट्री करवा रही है, फार्मर रजिस्ट्री से किसानों की डाटा को एक कार्ड में एकत्रित करके फार्मर आईडी कार्ड जनरेट की जाएगी, यह फार्मर आईडी कार्ड देश के किसानों को अलग-अलग योजनाओं का फायदा दिलाने में सहायक है, एवं किसानों की फार्मर आईडी से पहचान होगी, फार्मर आईडी फॉर्मर रजिस्ट्री करने के बाद ही जेनरेट होगी, इसलिए देश के सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री करें और अपनी फार्मर आईडी बनाएं,

फार्मर आईडी के लिए फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं, यह सभी राज्यों के किसानों के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अब किसान घर बैठे ही फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं, फार्मर रजिस्ट्री अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग लिंक से अलग-अलग प्रक्रिया से हो रही है सभी राज्यों का डायरेक्ट लिंक और प्रक्रिया इस लेख में देखें और लिंक पर क्लिक करके आधार नंबर से फॉर्मर रजिस्ट्री पूरी करें,

Farmer Registry 2025 Details

फार्मर रजिस्ट्री देश के किसानों के लिए एक जरूरी कार्य है, फार्मर रजिस्ट्री से देश के किसानों का फार्मर आईडी कार्ड बनेगा, और इससे किसान को अलग-अलग योजनाओं में बार-बार ईकेवाईसी नहीं करनी होगी, और किसान की पहचान को एक ही जगह पर सिर्फ आईडी नंबर से प्राप्त किया जा सकेगा, किसान को आईडी नंबर मिलेंगे जो किसान की पहचान को एक स्थान पर उपलब्ध करवाने के लिए सहायक है, एवं इससे किसान जमीन और किसान से जुड़ी योजनाओं का फायदा आसानी से ले सकेगा,

केंद्र सरकार अब देश के किसानों को डिजिटल तौर पर पहचान दिलाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवा रही है, इससे किसान की डाटा को जमीन से जोड़ा जाएगा, और जमीन को एक डिजिटल पहचान देकर किसान को प्रमाणित पहचान पत्र किसान कार्ड दिया जाएगा, और इससे जमीन और किसान का संबंध बनेगा, यही फार्मर रजिस्ट्री सभी देश के किसानों को करनी है जिनके नाम जमीन है और खेती करते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया इस लेख में विस्तार से देखें,

Farmer Registry Details & Docoments

फार्मर रजिस्ट्री करना चाहते हैं तो किसान के पास आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी ऑनलाइन खुद घर बैठे फ्री में फार्मर रजिस्ट्री किसान कर सकता है, फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसान के पास आधार में मोबाइल नंबर लिंक एवं जमीन के दस्तावेज में किसान का नाम होना चाहिए तभी ऑनलाइन फ्री में घर बैठे फार्मर रजिस्ट्री होगी, इसके अलावा किस फिंगर माध्यम से सीएससी सेंटर पर जाकर 100 से ₹50 का चार्ज देकर फॉर्म रजिस्ट्री करवा सकता है,

फार्मर रजिस्ट्री लगभग देश के सभी राज्यों में शुरू हो चुकी है, अगर आपको अपने राज्य की फार्मर रजिस्ट्री का लिंक नहीं मिल पा रहा है, और आप एक किसान है फार्मर रजिस्ट्री करना चाहते हैं तो आप इस लेख में जानकारी प्राप्त करके अपने राज्य की लिंक पर क्लिक करके फॉर्म रजिस्ट्री आधार माध्यम से पूरी करें, इसके लिए डायरेक्ट लिंक आपको नीचे मिलेगा,

Farmer Registry Process All States

 कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा देश के सभी राज्यों के लिए Agristack पोर्टल शुरू किया गया है इस पोर्टल को अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग लिंक से शुरू किया गया है हालांकि प्रक्रिया लगभग सभी राज्यों की एक जैसी ही है, अब सभी राज्यों के किसान फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया देखें, 👇

Farmer Registry Agristack Portal

Farmer Registry Create Former Account

सर्वप्रथम फॉर्मर रजिस्ट्री करने के लिए अपने राज्य के फॉर्मर रजिस्ट्री की एग्री स्टेक पोर्टल पर जाएं, एवं फार्मर अकाउंट बनाएं यानी किसान अकाउंट बनाएं इसके लिए आईडी पासवर्ड ऐसे बनेंगे,👇

  • अपने राज्य का Agristack Portal पोर्टल खोलें, सभी राज्यों लिंक आपको नीचे मिल जाएगा,
  • वह पोर्टल की पेज पर ऑफिशियल और फार्मर में से फार्मर ऑप्शन को चुनें,
  • Farmer Registry Login
  • किसान ऑप्शन चुनकर आधार नंबर से मोबाइल पर ओटीपी वेरीफिकेशन करके अकाउंट बनाएं,
  • आईडी पासवर्ड बनाएं इसके लिए 6 अंक का यूजर एवं 6 अंक का पासवर्ड तैयार करें,
  • किसान अकाउंट बनाने के बाद पोर्टल पर फार्मर रजिस्ट्री हेतु लॉगिन करें इसके लिए केवाईसी करें,

Farmer Registry KYC & Login

फार्मर रजिस्ट्री के लिए सर्वप्रथम फॉर्मर अकाउंट बनाना होगा, फार्मर अकाउंट में आईडी पासवर्ड तैयार होने के बाद सक्सेसफुली ऑप्शन खुलेगा, अब दोबारा से पोर्टल पर लोगों ऑप्शन पर क्लिक करें और पोर्टल पर लॉगिन करके केवाईसी डिटेल चेक करें,

  • आईडी पासवर्ड बनने के बाद वापस पोर्टल पर Login ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • अब अकाउंट में बने आईडी पासवर्ड डालें,
  • अगर आपके मोबाइल लैपटॉप में पहले से आईडी पासवर्ड से है तो ऑटोमेटिक Fill Up हो जाएंगे,
  • अब ऑप्शन खुलेगा और केवाईसी डिटेल चेक करें,
  • आधार की जानकारी एवं आधार में किसान का फोटो एवं बेसिक जानकारी जेंडर व सभी जानकारी को चेक करें,
  • अपने वर्तमान पते को बदलें या अन्य जानकारी को अपने इच्छा अनुसार बदलें,
  • इसमें मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे ऑप्शन भी उपलब्ध है जो आप ओटीपी माध्यम से वेरीफाई करके बदल सकते हैं या नया डाल सकते हैं,
  • अब जमीन जानकारी भरें इसके लिए प्रक्रिया इस प्रकार है, 👇

Farmer Registry Land Ownership Details

फार्मर रजिस्ट्री में सर्वप्रथम फार्मर अकाउंट बनाएं और अकाउंट के आईडी पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करें, वह पोर्टल पर आधार जानकारी को मिलाएं एवं बदलाव करें एवं नई जानकारी डालें, उसके बाद महत्वपूर्ण जमीन की जानकारी जिसमें किसान के नाम से उपलब्ध जमीन की मालिकाना हक जानकारी भरें,

  • पोर्टल पर फार्मर अकाउंट से फार्मर लॉगिन करें,
  • अब पोर्टल किसान केवाईसी डिटेल देखें और बदलाव करें एवं नई जानकारी डालें,
  • अब लैंड ओनरशिप डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • लैंड डिटेल फेच करें,
  • अब एग्रीकल्चर लैंड और लैंड ओनरशिप डिटेल को सेलेक्ट करें,
  • अपनी जमीन की जानकारी से जमीन को फेच करें एवं किसान के नाम से उपलब्ध जमीन को फॉर्म में भरें,
  • जानकारी डालने के बाद 100% स्कोर दिखाई देगा अब आधार से ई साइन करें,

Farmer Registry e-Sign Process

फार्मर रजिस्ट्री में महत्वपूर्ण प्रक्रिया जमीन को किसान के आधार से लिंक करने का है, यानी किसान के आधार केवाईसी डिटेल एवं किसान की लैंड डिटेल सभी को आधार से e-Sign करना होगा इसकी प्रक्रिया देखें, 👇

  • फार्मर रजिस्ट्री वेबसाइट पर जाकर किसान लॉगिन करें,
  • पोर्टल पर लॉगिन करें सभी का लिंक नीचे मिल जाएगा,
  • केवाईसी डिटेल डालें, एवं आधार से वेरीफाई करने हेतु जमीन को फेच करें,
  • इसके लिए आधार ओटीपी फिंगर ऑप्शन को चुनें,
  • e-Sign आधार ओटीपी या फिंगर ऑप्शन का चयन करके वेरिफिकेशन पूरा करें,
  • इस aadhar e-Sign में समस्या आ रही है इसके लिए देखें,

Farmer Registry e-Sign Problem Solution- Click Here

All States Farmer Registry Link

फार्मर रजिस्ट्री के लिए सरकार का पोर्टल सभी राज्यों के लिए शुरू हो चुका, अलग-अलग राज्य के पोर्टल का अलग-अलग लिंक है, अगर आप अपने राज्य का फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल प्राप्त करना चाहते हैं और फार्मर रजिस्ट्री करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक सूची में अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें,👇✅

Rajasthan –       https://rjfr.agristack.gov.in/

Uttar Pradesh – https://upfr.agristack.gov.in/

Gujarat –            https://gjfr.agristack.gov.in/

Maharashtra –    https://mhfr.agristack.gov.in/

Bihar –                 https://bhfr.agristack.gov.in/

Chattisgarh –      https://cgfr.agristack.gov.in/

Madhya Pradesh https://mpfr.agristack.gov.in/

Aasam –                 https://asfr.agristack.gov.in/

Haryana –              https://hrfr.agristack.gov.in/

Tamil Nadu –          https://tnfr.agristack.gov.in/

Andhra Pradesh –   https://apfr.agristack.gov.in/

Other States Farmer- Join WhatsApp & Telegram And Check-  Mahinews.in

All States Farmer Registry Process & Dairect Link: सभी राज्यों का फार्मर रजिस्ट्री लिंक यहां, ऐसे किसान आईडी बनाएं

Leave a Comment