Farmer Registry e-Sign Problem
देश के किसानों के लिए फार्मर आईडी जरूरी है अब देश के सभी किसान फार्मर आईडी बनाने की भागदौड़ में लगे हैं, सरकार की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, अब देश के सभी किसान फार्मर आईडी के बिना सरकारी योजनाओं का फायदा प्राप्त नहीं कर पाएंगे, इसलिए भारत देश के सभी किसान फार्मर आईडी बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन फार्मर आईडी बनाने में सबसे बड़ी समस्या आधार e-Sign की आ रही है,
किसानों का फार्मर आईडी कार्ड आधार बेस पर बनाया जा रहा है इसमें किसान की सभी आधार जानकारी को लिया जाता है और जमीन की जानकारी डालकर फार्मर आईडी बनाई जाती है लेकिन वर्तमान में फार्मर आईडी बनाने में आधार ई साइन की समस्या आ रही है, यानी किसान की जानकारी आधार से मैच नहीं करवाई जा रही है, जब तक आधार की तरफ से ई साइन नहीं होता तब तक किसान फार्मर आईडी नहीं बन सकता,
यह समस्या आम किसान जो फार्मर आईडी खुद बना रहा है या सीएससी धारक जो किसान की फार्मर आईडी बना रहा है उसको भी यह समस्या आ रही है,
Farmer ID Card Details
केंद्र सरकार देश के सभी किसानों की डिजिटल पहचान आईडी कार्ड बना रही है, इस पहचान आईडी को ही फार्मर आईडी कहते हैं यह देश के सभी किसानों के लिए सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है, सरकार द्वारा किसानों की पहचान को एक ही कार्ड में एकत्रित करने के लिए यह प्रक्रिया करवाई जा रही है, सरकार यह सभी किसानों के लिए अनिवार्य कर चुकी है, अब सभी किसान अलग-अलग योजनाओं का फायदा व सरकार द्वारा किसान की पहचान हेतु फार्मर आईडी जरूरी है, फार्मर आईडी नंबर से किसान की पहचान होगी और अलग-अलग योजनाओं में ई केवाईसी की समस्या खत्म होगी,
भारत देश का किसान फार्मर आईडी बनाकर अपनी पहचान का मुख्य पहचान पत्र कार्ड बन सकता है, भारत देश के किसान की पहचान का मुख्य प्रमाण फार्मर आईडी कार्ड है, फार्मर आईडी कार्ड वर्तमान में सभी राज्यों में बन रहा है लेकिन फार्मर आईडी कार्ड बनाने में आधार ई साइन की समस्या आ रही है इस समस्या का सुधार क्या है और अब देश के किसान और csc memeber फार्मर आईडी कैसे बना सकते हैं देखें,
Farmer Registry e-Sign क्या है? यह क्यों आ रही है
केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए फार्मर आईडी कार्ड बनाने हेतु नया पोर्टल जारी किया गया है, अलग-अलग राज्य के किसान अपनी फार्मर आईडी कार्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं और लगातार इन प्रयासों की वजह से पोर्टल पर e-Sign की समस्या आ रही है, इसकी मुख्य वजह एक बार में सिर्फ एक व्यक्ति का आधार e-Sign ही किया जा सकता है जो सभी सर्वर पर उपलब्ध डाटा के अनुसार है,
और वर्तमान में सभी जगह सभी राज्यों के किसान फार्मर आईडी बना रहे हैं इसलिए अधिक e-Sign Request की वजह से यह समस्या आ रही है जो सिर्फ एक बार में एक व्यक्ति का ही कंप्लीट हो सकता है इसके लिए बार-बार सर्वर पर आधार e-Sign होना संभव नहीं है इसलिए यह समस्या अधिक आ रही है,
वर्तमान में सरकार द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार अब अलग-अलग राज्यों के सभी किसानों की फार्मर आईडी बनाई जाएगी, इसके लिए आखिरी तारीख भी जारी हो चुकी है इसलिए अब देश के सभी किसान फार्मर आईडी बनाने की भागदौड़ में लगे हैं और अधिक आधार ई साइन रिक्वेस्ट के चलते सर्वर डाउन हो रहा है और यह ई साइन प्रॉब्लम आ रही है, इसके मुख्य सुधार इस प्रकार हो सकते हैं इन मुख्य तथ्य से ही फार्मर आईडी बिना समस्या बनाई जा सकती है, देखिए
Farmer Registry e-Sign Problem Solution
फार्मर आईडी बनाते समय लगभग सभी किसानों और CSC संचालकों को e-Sign के समय Warning There Is Some Issue Please Try After Sometime का एरर अपडेट दिखाई देता है, और इसके आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती इस वजह से वर्तमान में फार्मर आईडी नहीं बन पा रही है,
- फार्मर आईडी बनाते समय फार्मर रजिस्ट्री में आधार ई साइन के समय मोबाइल के लोक लैपटॉप के विंडो या ब्राउज़र को क्लीन रखें यानी सभी Tab बंद करके नए tab में काम करें,
- फार्मर आईडी रजिस्ट्री की प्रक्रिया को कम से कम समय में पूरा करने की कोशिश करें, जिस आधार ई साइन हो सकें,
- अपने मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर इंटरनेट के साथ जोड़े रखें,
- मोबाइल और लैपटॉप में सिर्फ गूगल क्रोम का ही उपयोग करें,
- उचित समय में और OTP से e-Sign करें जो अधिक सरल और जल्द होगा,
इन तरीकों से ही फार्मर आईडी बनाई जा सकती है पोर्टल पर अब इ साइन की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो रही है और सरकार द्वारा पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है, जल्द ही यह सही काम करने लगेगा और किस आसानी से फार्मर आईडी कार्ड बना सकते हैं,
PM Kisan 19th Installment Date & Farmer ID Update – Click here
Farmer Registry New Process Without e-Sign Problem- Click Here
Farmer Registry e-Sign Problem Solution: फार्मर आईडी e-Sign समस्या कैसे सही करें देखिए