Farmer Registry Kaise Kare New Process 2025: फार्मर आईडी कैसे बनाएं देखिए नया तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Farmer Registry 2025

फार्मर रजिस्ट्री देश के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण काम है जो केंद्र सरकार द्वारा यानी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जरूरी किया गया है, अब देश के किसानों की अलग पहचान हेतु फार्मर आईडी कार्ड जरूरी किया गया है, यह देश के उन किसानों को बनाना होगा जिनके नाम जमीन है और खेती करते हैं अब किसान फार्मर आईडी कार्ड बनाकर अपनी सभी जानकारी को एक ही कार्ड में रख सकते हैं और पहचान हेतु आधार कार्ड की तरह ही उपयोग कर सकते हैं,

फार्मर आईडी कार्ड सरकार द्वारा किसान की पहचान हेतु बनाए जाने वाला कार्ड है इसमें किसान की डाटा को एक ही कार्ड में एकत्रित किया जाएगा, और यह कार्ड लाभार्थी किसान की पहचान का प्रमाण होगा, फार्मर आईडी से ही किसान की पहचान होगी एवं किसान को अलग-अलग योजनाओं में फायदा फार्मर आईडी कार्ड से ही मिलेगा, अब देश के किसान के पास फार्मर आईडी होगी तो सरकार के द्वारा भेजा गया फायदा आसानी से मिलेगा, एवं सरकार द्वारा किसान का वेरिफिकेशन फार्मर आईडी सही किया जाएगा

Farmer ID Card 2025 Details

फार्मर आईडी कार्ड किसान की पहचान का कार्ड है यह फार्मर आईडी कार्ड देश की सभी राज्यों के किसानों के लिए जरूरी है वर्तमान में सभी राज्यों में फार्मर आईडी बन रहा है किसी भी राज्य की किसान फार्मर आईडी कार्ड को बना सकते हैं, फार्मर आईडी कार्ड को बनाना अनिवार्य है अन्यथा किसानों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा और वर्तमान में चल रही पीएम किसान की किस्तों का फायदा भी नहीं मिलेगा,

फार्मर आईडी कार्ड को बनाना बहुत ही आसान है घर बैठे की मात्रा 2 मिनट में आधार और मोबाइल नंबर एवं किसान की खाता खसरा यानी जमीन की जानकारी से ही फार्मर आईडी कार्ड को बनाया जा सकता है वर्तमान में फार्मर आईडी कार्ड आधिकारिक पोर्टल से कभी राज्यों के किसान बना रहे हैं यह कार्ड मात्र ₹50 की शुल्क देकर सीएससी सेंटर से बनवा सकते हैं और खुद घर बैठे फ्री में बना सकते हैं इसके बारे में प्रक्रिया एवं दस्तावेजों की जानकारी देखें,

Farmer ID Card Registry Eligibility & Docoments

फार्मर आईडी कार्ड आधार कार्ड से बनाया जा सकता है, इसके लिए मुख्य दस्तावेज आधार कार्ड और मोबाइल नंबर और राशन कार्ड एवं किसान के खेत के दस्तावेज जैसे खाता नंबर और खसरा नंबर एवं सर्वे नंबर और जमीन जानकारी जरूरी है,

  • यह कार्ड सिर्फ भारत देश का किसान बन सकता है,
  • किसी भी उम्र का किसान यह फार्मर आईडी कार्ड बन सकता है इसके लिए आधार ओटीपी वेरीफिकेशन होगा और फार्मर आईडी कार्ड तुरंत ही बेसिक जानकारी एवं खेत की जानकारी डालते ही बन जाएगा,
  • जिसके नाम जमीन है और खेती करता है वही किसान फार्मर आईडी कार्ड बन सकता है,
  • आधार और जमीन का नाम मिलने पर ही फार्मर आईडी का वेरिफिकेशन होगा और अप्रूवल मिलेगा,
  • अब देश के किसान फार्मर आईडी आधार से कैसे बना सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी देखें,

Farmer Registry Kaise Kare 2025 New Process

  • agristack.gov.in के आधिकारिक कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की फार्मर आईडी रजिस्टर वेबसाइट पर जाएं,
  • इसके लिए गूगल में सभी राज्यों के किसान इस प्रकार सर्च करें,
  • जैसे उत्तर प्रदेश के किसान Up-agristack और
  • मध्य प्रदेश के किसान mp-agristack… इसी प्रकार अन्य राज्य के किसान सर्च करें,
  • अपने राज्य के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर किसान अकाउंट बनाएं,
  • डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया है,
  • अब किस अकाउंट बनाने के बाद आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें,
  • आधार से किसान रजिस्ट्रेशन शुरू करें आधार से इ साइन करें,
  • जमीन संबंधित जानकारी डालकर सभी बेसिक जानकारी डालकर फॉर्म सबमिट करें,
  • फार्मर आईडी हेतु फार्मर रजिस्ट्री हो जाएगी,
  • इस प्रकार घर बैठे ही सभी राज्यों के किसान फार्मर आईडी कार्ड बना सकते हैं,

Farmer Registry e-Sign Problem Solution- Click Here

State Name –  Farmer Registry Link👇

UP Farmer Registry- Click here

MP Farmer Registry- Click here

Gujarat Farmer Registry- click here

Maharashtra Farmer Registry- Click Here

Other State Farmer Registry Link- Click here

Farmer Registry Kaise Kare New Process 2025: फार्मर आईडी कैसे बनाएं देखिए नया तरीका

Leave a Comment