Farmer Registry
फार्मर रजिस्ट्री किसानों का पहचान पत्र है किसान की पहचान हेतु यह फॉर्म रजिस्ट्री अनिवार्य है केंद्र सरकार ने किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी कर दिया है फार्मर रजिस्ट्रेशन किसानों को फार्मर आईडी नंबर मिलते हैं और किसानों का यूनिक फार्मर आईडी सरकार बना रही है इस यूनिक फार्मर आईडी में किसान से संबंधित सभी जानकारी एवं जमीन जानकारी उपलब्ध होगी जो आधार से वेरीफाई होगी,
फार्मर आईडी नंबर से किसान की जानकारी को एक ही जगह देख सकते हैं, अलग-अलग योजनाओं में ईकेवाईसी भी करने की आवश्यकता नहीं होगी, और फॉर्मर रजिस्ट्री करने वाले किसान को योजनाओं का फायदा भी आसानी से मिलेगा, क्योंकि फार्मर आईडी बनाने वाला किसान एक मान्यता प्राप्त और प्रमाणित किसान है जो भारत सरकार की सभी योजनाओं के लिए पात्र है और फार्मर आईडी से विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान किसान को मिलेगा,
All States Farmer Required Farmer Registry
केंद्र सरकार की तरफ से साफ हो चुका है अब देश के सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करनी होगी, केंद्र सरकार ने किसानों को आदेश जारी कर दिया है, अब जो किसान सरकार की फार्मर रजिस्ट्री पूरी करेगा वही अब किसान कानूनी तौर पर मान्य होगा, किसने की पहचान अब फार्मर आईडी कार्ड से ही होगी और फार्मर आईडी कार्ड फार्मर रजिस्ट्री करने पर मिलेगा, और किसान को एक यूनिक फार्मर आईडी नंबर प्राप्त होंगे,
फार्मर रजिस्ट्री करना सभी के लिए अनिवार्य है सभी राज्यों के लिए पोर्टल जारी हो चुका है घर बैठे ऑनलाइन फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं, वर्तमान में फार्मर रजिस्ट्री के लिए सभी राज्यों का डायरेक्ट लिंक आपको यही मिल जाएगा, अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करें और फार्मर रजिस्ट्री करें, फार्मर रजिस्ट्री के लिए सिर्फ आधार नंबर और जमीन के दस्तावेज एवं आधार में लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है सभी राज्यों के लिए एक जैसे ही प्रक्रिया है यहां प्रक्रिया देखें और फार्मर रजिस्ट्री पूरी करें,
Farmer Registry Registry Process
- किसान अपने राज्य की आधिकारिक फार्मर रजिस्ट्री की Agristack वेबसाइट पर जाएं लिंक सभी का नीचे है,
- आधिकारिक पोर्टल पर जाकर किसान का चयन करें,
- किसान अकाउंट बनाएं इसके लिए आधार केवाईसी साइन करें,
- अब आधार की डिटेल के साथ-साथ जमीन की डिटेल फॉर्म में भारी इसके लिए लॉगिन करे,
- Login होने के बाद ही सभी डिटेल विस्तार से भरें और आधार की जानकारी देखें और अन्य जानकारी भरें,
- सभी जानकारी के साथ-साथ किसान की बेसिक जानकारी एवं लैंड डिटेल फेच करके भरें,
- अपनी जमीन की जानकारी खोजें एवं फॉर्म में भर के फॉर्म सबमिट करें इसके लिए आधार ई साइन करना होगा,
- ओटीपी प्रक्रिया से आधार ई साइन करें,
- फोर्म सबमिट करें, फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन हो जाएगी यह सभी राज्यों के लिए एक जैसी प्रक्रिया है,
Farmer Registry All States- Click Here
Farmer Registry All States Link
फार्मर रजिस्ट्री के लिए सभी राज्यों का अलग-अलग पोर्टल जारी हो गया है अब आप राजस्थान के किसान हो या यूपी के किसान हो या बिहार के किसान हो या गुजरात के किसान हो या महाराष्ट्र या मध्य प्रदेश के किसान हो सभी के लिए फार्मर रजिस्ट्री का पोर्टल आ चुका है अब राजस्थान यूपी बिहार मध्य प्रदेश एवं अन्य सभी राज्यों के लिए फार्मर रजिस्ट्री का पोर्टल इस प्रकार है अपने राज्य के फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर क्लिक करके ऑनलाइन घर बैठे मात्र 2 मिनट में फ्री में फॉर्म रजिस्ट्री करें,
Rajasthan – https://rjfr.agristack.gov.in/
Uttar Pradesh – https://upfr.agristack.gov.in/
Gujarat – https://gjfr.agristack.gov.in/
Maharashtra – https://mhfr.agristack.gov.in/
Bihar – https://bhfr.agristack.gov.in/
Chattisgarh – https://cgfr.agristack.gov.in/
Madhya Pradesh –https://mpfr.agristack.gov.in/
Aasam – https://asfr.agristack.gov.in/
Haryana – https://hrfr.agristack.gov.in/
Tamil Nadu – https://tnfr.agristack.gov.in/
Andhra Pradesh – https://apfr.agristack.gov.in/
फार्मर रजिस्ट्री वर्तमान में इन सभी राज्यों में शुरू हो चुकी है इन सभी पोर्टल पर जाकर अलग-अलग राज्य के किसान फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं वर्तमान में पोर्टल ओपन करने में समस्या आ रही है अधिक से अधिक किसान फार्मर रजिस्ट्री कर रहे हैं इसलिए फार्म रजिस्ट्री की वेबसाइट ओपन करने में थोड़ी समस्या आ सकती है इंतजार करें एवं ट्राई करें,
Farmer Registry Status ✅ – Click Here
Farmer Registry | RJ | UP | MP | Bihar | Gujarat & Other: सभी राज्यों की फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया देखें