Indira Gandhi Smartphone Yojana Status Check By Jan Aadhar Number


Table of Contents

Facebook
Telegram
Instagram

Indira Gandhi Smartphone Yojana

राजस्थान राज्य की महिलाओं और छात्राओं के लिए चलाई गई मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत की सबसे बड़ी जी डिटेल योजना जिसे इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना नाम दिया है, इस योजना के अंदर देश की 1. 40 करोड महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिया जाएग,

राज्य की महिलाओं और छात्राओं को फ्री स्मार्ट फोन योजना के तहत पहले चरण में 4000000 महिलाओं और छात्राओं को जोड़ा है उसके बाद दूसरे चरण में एक करोड़ महिलाओं को फ्री फोन दिया जा रहा है,

1st And 2nd List Free Smartphone Status

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की पहला चरण यानी पहली लिस्ट 10 अगस्त 2023 से फ्री फोन वितरण शुरू हो गया अब दूसरे चरण में एक करोड़ महिलाएं और छात्राएं बाकी है जिनको फ्री फोन देने से पहले गारंटी कार्ड दिया जाएगा,

अब फ्री फोन मिलेगा या नहीं मिलेगा इसका स्टेटस से कोई भी महिला या छात्र अपने मोबाइल के माध्यम से स्टेटस चेक करके पता लगा सकता है या फिर लिस्ट में नाम देख सकते हैं, इस योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने राज्य की महिलाओं और छात्राओं को जी डिटेल बनाने के लिए यह फ्री फोन वितरण शुरू किया है,

Free Smartphone Status Check

अब तक इस योजना में 10 अगस्त से लेकर अभी तक के पहले चरण के फ्री फोन वितरित किए जा रहे हैं अब दूसरे चरण में वंचित सभी महिलाओं और छात्राओं को फ्री होने दिया जाएगा और वंचित सभी महिलाएं और छात्राएं पहले अपना गारंटी कार्ड बनाए और उसके बाद गारंटी कार्ड से अपना फ्री फोन लेंगे,

स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले स्टेप बाय स्टेप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पोर्टल पर विजिट करें और अपने जन आधार नंबर दर्ज करके अपना फ्री मोबाइल स्टेटस चेक करें, 👇✅

  •  👇 नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पोर्टल पर विजिट करें,
  • इस तरह से ऑप्शन खुलेगा जैसा कि आप इस नीचे तस्वीर में देख सकते हैं 👇
  • जन आधार नंबर दर्ज करें ऑप्शन पर क्लिक करते ही दूसरा ऑप्शन खुलेगा,
  • अभी यहां पर आपको आधिकारिक पोर्टल के अंदर अपना डिटेल डालनी होगी 👇✅
  • जन आधार नंबर दर्ज करने के बाद अपनी योजना का चुनाव करें,
  • अगर कोई महिला है या फिर छात्रा है तो उसी हिसाब से योजना का चुनाव करें,
  • सबमिट करते ही स्टेटस खुल जाएगा,
  • अगर महिला फ्री फोन प्राप्त करने के लिए पत्र है तो यू आर एलिजिबल अगर पात्र नहीं है तो यू आर नॉट एलिजिबल लिखा होगा,

Status Check by Jan Aadhar Link

इस तरह से कोई भी महिला राजस्थान सरकार द्वारा दिए जा रहे फ्री मोबाइल योजना का स्टेटस चेक कर सकती है या फिर कोई छात्रा भी अपना जनाधार नंबर के माध्यम से फ्री मोबाइल मिलेगा या नहीं इसका स्टेटस जान सकती है,

Free Smartphone Status Link 👇✅

Click Here

 

Indira Gandhi Smartphone Yojana Status Check By Jan Aadhar Number

Leave a Comment