Khadya Surksha Yojana New Name Add Process 2024: खाद्य सुरक्षा योजना में फ्री राशन हेतु नए नाम कैसे जोड़े

Table of Contents

Facebook
Telegram
Instagram

Khadya Surksha Yojana New Name Add Process Start

प्रदेश के नागरिकों के लिए अब एक बहुत बड़ा अपडेट है अब सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना का पोर्टल फिर से शुरू कर दिया गया है कुछ सालों के बाद शुरू हुआ यह पोर्टल अब राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने का मौका प्रदेश के नागरिकों को दे रहा है अगर आपके परिवार में ऐसे सदस्य हैं जिनका फ्री राशन नहीं मिलता तो अब आप अपने राशन कार्ड में नाम जुड़वा सकते हैं,

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अब नए नाम जुड़ना शुरू हो चुके हैं अब आप अपने राशन कार्ड के तहत फ्री राशन प्राप्त करते हैं तो अब आप परिवार के वंचित सदस्यों का नाम जुड़वा सकते हैं जैसे छोटे बच्चे या फिर नई शादीशुदा महिला जिनका नाम पीहर या ससुराल में जुड़वाना चाहते हैं तो वह अब जुड़वा सकते हैं सरकार ने आधिकारिक पोर्टल शुरू कर दिया है,

Khadya Surksha Portal Start

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार अब हर परिवार के सदस्यों को फ्री राशन दे रही है यह फ्री राशन प्राप्त करने हेतु राशन कार्ड में जिन सदस्यों का नाम है वह खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जुड़े हो तभी फ्री राशन मिलता है लेकिन प्रदेश में से बहुत से परिवार हैं दिन में छोटे बच्चे हैं या शादीशुदा महिलाएं हैं जिनका नाम फ्री राशन हेतु खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं जुड़ा है तो अब सभी परिवारों के लिए बड़ा मौका है परिवार के किसी भी नए सदस्य का नाम फ्री राशन हेतु राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं,

खाद्य सुरक्षा योजना का पोर्टल शुरू हो चुका है कुछ वर्षों से बंद पोर्टल अब कुछ समय के लिए शुरू हुआ है इस पोर्टल पर जाकर आप अपना राशन कार्ड नंबर डालकर नए सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं जो सदस्य या तो बच्चा हो या ऐसी महिला जो नई शादी सुधा और अपने पीहर से ससुराल में नाम जुड़वा रही है तो इससे सभी परिवार अब इस पोर्टल का फायदा ले सकते हैं, जैसा कि आप देख सकते हैं आधिकारिक फ्री राशन योजना के तहत नए नाम जोड़ने वाला पोर्टल शुरू हो गया है, 👇

Free Rashan New Name Add

खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने को लेकर खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने निर्देश जारी कर दिए। जिसके बाद गुरूवार से मिले आवेदनों के निस्तारण का काम शुरू कर दिया गया हैं। आवेदनों में से नए नाम जोड़ने के लिए दो चरणों की प्रक्रिया तय की गई हैं तथा इसके लिए उपखंड अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। इसके साथ रसद विभाग ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 11-11 प्राथमिकताएं तय की हैं। जिनके आधार पर नए नाम जुड़ेंगे।

तय समय सीमा में इन आवेदनों का निपटारा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। निस्तारण के कार्य को लेकर कलेक्टर मॉनिटरिंग करेंगे और इसमें वे एडीएम व परिषद सीईओ का सहयोग ले सकते हैं। इससे पूर्व रसद विभाग ने एनएफएसए में शामिल परिवार की बेटियों के खाद्य सुरक्षा परिवार में विवाह होने पर नाम जोड़ने के निर्देश दिए थे। अब पात्र परिवारों के 0-18 साल तक के बच्चों के नाम भी जोड़ने के निर्देश दे दिए हैं।

 

 

 

Khadya Surksha Yojana New Name Add Process

अगर आपका देश सुरक्षा योजना के तहत परिवार के किसी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में फ्री राशन हेतु जोड़ना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को ध्यान से देखें और परिवार के बच्चे या महिला का नाम जोड़ सकते हैं,

  • सबसे पहले खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नए नाम जोड़ने वाला फार्म प्राप्त करें,
  • अब महिला का नाम अगर पीहर से ससुराल में जोड़ना चाहते हैं तो पीहर की तरफ से नाम काटने का NOC और महिला का आधार कार्ड और महिला का मैरिज सर्टिफिकेट फार्म के साथ जोड़ें,
  • नए बच्चे का नाम राशन कार्ड में फ्री राशन हेतु जोड़ना चाहते हैं तो बच्चे का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र फार्म के साथ जोड़ें,
  • अब फॉर्म भरें और यह पूर्ण आपके नजदीकी ईमित्र धारक को दें,
  • ईमित्र संचालक यह फॉर्म ऑनलाइन करेगा और फ्री राशन हेतु नया नाम जुड़ जाएगा,
  • ध्यान दें महिला का नया नाम जोड़ने हेतु पहले की महिला के पीहर राशन कार्ड से नाम काटने का NOC और मैरिज सर्टिफिकेट और आधार कार्ड जरूरी है वही बच्चे का सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है अगर आधार कार्ड है तो वह भी लगाएं,

इस प्रकार अब खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नए नाम जुड़वा सकते हैं पोर्टल सीमित समय के लिए खुला है कुछ समय बाद बंद हो जाएगा जल्द से जल्द अपने नजदीकी ईमित्र धारक के पास जाकर नए नाम जुड़वाएं पोर्टल शुरू हो चुका है अब फ्री राशन प्राप्त करने हेतु किसी भी नए सदस्य का नाम जुड़वा सकते हैं जिसमें महिला और बच्चे हैं,

Khadya Surksha Yojana New Name Add Process 2024: खाद्य सुरक्षा योजना में फ्री राशन हेतु नए नाम कैसे जोड़े

Leave a Comment