PFMS DBT Payment Tracking Status Check : योजनाओं का फायदा चेक करें इस प्रक्रिया से

Table of Contents

Facebook
Telegram
Instagram

PFMS Portal New Option

Public Financial Management System 

पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर अब सरकार ने डीबीटी पेमेंट स्टेटस ऑप्शन जोड़ा है, इस ऑप्शन का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का जितना भी फायदा लाभार्थी को मिला है वह चेक किया जा सकता है, यह स्टेटस देश का कोई भी नागरिक जो डीबीटी के माध्यम से किसी भी प्रकार का पेमेंट प्राप्त करता है वह चेक कर सकता है,

DBT Scheme Benefits

Dairect Benefit Transfer 

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का मतलब है सरकार का वह फायदा या फिर वह पैसा जो लाभार्थियों के बैंक खाते में डायरेक्ट भेजा जाता है बीच में कोई भी अधिकारी या व्यक्ति पैसे रोक / बदलाव नहीं कर सकता, यह पद्धति लाभार्थी को फायदा पहुंचाने हेतु सरकार उपयोग करती है और सभी योजनाओं या सभी सब्सिडी को इस पद्धति के माध्यम से लाभार्थी की बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करती है, देशभर में केंद्र और राज्य सरकार की बहुत सी योजनाएं इसी डीबीटी के माध्यम से पैसे लाभार्थी की बैंक खाते में भेज रही है,

Pfms Portal Dbt Benefit check

PFMS DBT Status Check Option

पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम जो सरकारी योजनाओं का फायदा लाभार्थी तक पहुंचता है और लाभार्थी की बैंक संबंधी जानकारी को मान्य करके ही यह ट्रांजैक्शन होता है, और पैसे भेजने हेतु डीबीटी का उपयोग किया जाता है यानी अब जितना भी पैसा लाभार्थी को मिलता है वह पीएफएमएस पोर्टल पर चेक कर सकते हैं,

DBT Benefits Payment Check

  • पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर जाएं,
  • पोर्टल पर डीबीटी पेमेंट ट्रैक ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • डीबीटी पेमेंट ट्रैक ऑप्शन में सरकारी योजनाओं का जितना भी फायदा अब तक डीबीटी के माध्यम से मिला है वह चेक कर सकते हैं,
  • जिस योजना का फायदा लाभार्थी को मिला है उसे योजना को चुनाव करें,
  • योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें,
  • सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके स्टेटस देखे,
  • ऑप्शन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है,

Dbt Status Check

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डीबीटी पेमेंट ट्रैक ऑप्शन पर जाएं और क्रांतिकारी ऑप्शन में अपनी सरकारी फायदे वाले योजना का चुनाव करें, योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर योजना का एप्लीकेशन आईडी डाल सकते हैं,

DBT Beneficiary / Payment Check

पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पद्धति के माध्यम से मिला वह सरकारी योजनाओं का फायदा चेक करने के लिए अपनी योजना यानी क्रांतिकारी का चुनाव करें वह दिए गए दो ऑप्शन बेनिफिशियरी डिटेल व बेनिफिशियरी ऑप्शन में से सेलेक्ट करें,

बेनेफिशरी डिटेल ऑप्शन में लाभार्थी की जानकारी और नाम पता एड्रेस व आधार संख्या के लास्ट चार अंक दिखाएं जाते हैं, और पेमेंट में सरकारी योजना का फायदा और लास्ट बार हुआ पेमेंट आप चेक कर सकते हैं, डीबीटी के माध्यम से मिल रहा फायदा किसी भी योजना का यहां पर चेक कर सकते हैं, और पेमेंट स्टेटस में योजना पेमेंट UTR नंबर, ट्रांजैक्शन आईडी नंबर व पेमेंट डेट और बैंक नाम भी दिखाया जाता है जिससे यह पता चल जाता है कि सरकारी योजनाओं का फायदा आधार के माध्यम से कौन से बैंक खाते में पहुंचा है,

Dbt payment check

Check BY Aadhar And Beneficiary ID

डीबीटी बेनिफिट चेक करने हेतु आधार नंबर या योजना की बेनेफिशरी आईडी का उपयोग कर सकते हैं, डीवीडी पोर्टल पर स्टेटस के साथ-साथ योजना का मिला वाला लाभार्थियों को फायदा डैशबोर्ड माध्यम से दर्शाया गया है यह कोई भी व्यक्ति चेक कर सकता है अलग-अलग योजनाओं का ग्राफ वाइस पेमेंट सरकार द्वारा किया हुआ पेमेंट आप चेक कर सकते हैं,

वहीं अकाउंट नंबर और सूची वाइस अपना नाम भी देख सकते हैं इसके लिए सरकार ने लिंक जारी किया है, आधार और बेनेफिशरी आईडी से स्टेटस चेक करने का लिंक नीचे दिया है, 👇

Pfms DBT Status Link – Click Here 

Status Check By Aadhar – Click Here 

Aadhar Bank Link Status – Click Here 

PFMS DBT Payment Tracking Status Check : योजनाओं का फायदा चेक करें इस प्रक्रिया से

Leave a Comment