PM Kisan Samman Nidhi Yojana
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी और सबसे सफल योजना है, इस योजना के तहत है किसान परिवार को ₹6000 की सहायता राशि बैंक खाते में भेजी जाती है सालाना,
सरकार द्वारा दिया गया यह ₹6000 का फायदा तीन सामान किस्तों में डीबीटी के माध्यम से किसान के बैंक खाते में पहुंचाया जाता है और यह तीन किस्त ₹2000 की होती है जो हर चार महीने के बाद किसान को माननीय प्रधानमंत्री जी बटन दबाकर जारी करते हैं,
देश की सबसे बड़ी योजना के साथ-साथ देश के किसानों को एक ही जगह जोड़कर जमीनी डाटा तैयार करने वाली योजना है जो किसान को जमीन नाम होने पर ₹2000 की 4 महीने से किस्त देती है, यानी योजना में अब तक 11 करोड़ से अधिक किस आवेदन कर चुके हैं और 9 करोड़ से अधिक किसान फायदा ले रहे हैं,
अगली किस्त अब जारी होगी
अब इस योजना की अगली ₹2000 की किस्त माननीय प्रधानमंत्री जी जारी करने वाले हैं और देश के सभी किसानों को यह ₹2000 की अगली 15 में किस्त का बेसब्री से इंतजार था अब यह इंतजार खत्म हो चुका है माननीय प्रधानमंत्री जी दीपावली का तोहफा और चुनाव से पहले किसानों को एक बहुत बड़ी सौगात देंगे,
PM Kisan 15th Installment Date
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की पिछले किस्त 27 जुलाई 2023 को जारी हुई थी अब इस योजना की अगली 15वीं किस्त माननीय प्रधानमंत्री जी झारखंड से 15 नवंबर 2023 को जारी करेंगे,
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी झारखंड के दौरे पर हैं जहां से संकल्प यात्रा शुरू करेंगे और वहीं पर किसानों को संबोधित करते हुए इस योजना की अगली ₹2000 की किस्त बटन दबाकर जारी करेंगे,
सिर्फ इन किसानों को ही इस बार फायदा मिलेगा
- जो किसान पीएम किसान सम्मन निधि योजना की पिछले किस्त समय पर प्राप्त कर चुके हैं उन्हें को यह अगली किस्त समय पर दी जाएगी,
- जो किसान पीएम किसान सम्मन निधि योजना की आधार ईकेवाईसी पूर्ण कर चुके हैं उन्हें ही अब ₹2000 की अगली किस्त मिलेगी,
- जिन किसानों के बैंक खाते में पहले से आधार लिंक है उन्हें किसानों को ₹2000 की अगली 15वीं किस्त 15 नवंबर को दी जाएगी,
- जिन किसानों का जमीन पीएम किसान योजना में लिंक है उन्हें ही अगली ₹2000 की 15वीं किस्त 15 नवंबर को दी जाएगी,
- किसान का बैंक मान्य होना पीएफएमएस द्वारा जरूरी है तभी अगली किस्त का पैसा जारी होगा,
दिवाली और चुनावों पर किसानों के लिए सौगात
आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चावन को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने समय से पहले यानी जो निर्धारित समय 27 नवंबर को पूर्ण हो रहा था उससे पहले यह किस्त 15 नवंबर को जारी करने का निर्णय लिया है यह माननीय प्रधानमंत्री जी किसानों को दीपावली के तोहफे और चुनाव में किसानों के समर्थन हेतु यह पीएम किसान सम्मन निधि योजना की ₹2000 की 15 दिन की तैयारी करने की घोषणा की है,
कुछ किसानों को मिलेंगे ₹4000
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में कुछ ऐसे किसान भी हैं जिनका ₹4000 की किस्त मिलेगी लेकिन यह सिर्फ कुछ किसान है जिन को पिछली किस्त के समय किसी समस्या के चलते पैसा नहीं मिल पाया था और अब फार्म सही होने पर दो किस्तों का पैसा एक साथ दिया जाएगा यह पीएम किसान योजना में संभव है,
बहुत से राज्य जैसे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जिम अलग से ₹2000 की किस्त दी जाती है और पीएम किसान की ₹2000 की किस्त अलग से दी जाती है ऐसे किस दीपावली से पहले दो ₹2000 की दो किसने राज्य और केंद्र दोनों की मिलकर ₹4000 प्राप्त कर चुके हैं,
पीएम किसान योजना से संबंधित स्टेटस चेक करें लिंक पर क्लिक करके, 👇✅
Status New Update Check – Click Here
DBT Status Check – Click Here
15 नवंबर को प्रधानमंत्री जी किसानों को देंगे ₹2000 की सौगात झारखंड से