PM Kisan Yojana
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹2000 की 19वीं किस्त की तारीख आज जारी हो चुकी है, अब देश के किसानों को ₹2000 की किस्त मिलने वाली है, कृषि मंत्री शिवराज सिंह जी चौहान और बिहार कृषि विभाग की तरफ से पीएम किसान की 19वीं किस्त की तारीख जारी की गई है और विशेष कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी का 19वीं किस्त के लिए रखा गया है,
पीएम किसान योजना में किसानों को सालाना ₹6000 मिलते हैं यह पैसे किस्तों में मिलते हैं ₹2000 की किस्त 4 महीने के अंतराल से साल में तीन किस्त मिलती है, उसी प्रकार अब योजना की अगली ₹2000 की 19वीं किस्त आने वाली है, यह किस्त सरकार विशेष मौके पर जारी करेगी और माननीय प्रधानमंत्री जी का विशेष कार्यक्रम बिहार में रखा गया है, इसको लेकर बिहार सरकार ने आधिकारिक घोषणा की एवं पीएम किसान की 19वीं किस्त की तारीख की जारी की जो किसानों के लिए बड़ी अच्छी अपडेट है,
PM Kisan 19th Installment Official Announcement
बिहार कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान की 19वीं किस्त की तारीख जारी कर दी गई है माननीय प्रधानमंत्री जी अब 24 फरवरी 2025 को बिहार भागलपुर से पीएम किसान की राशि विशेष कार्यक्रम के दौरान जारी करने वाले हैं और किसानों से संवाद करने वाले हैं यह बड़ी अपडेट देश के किसानों के लिए सरकार ने जारी की,
https://x.com/Agribih/status/1887392840566628628?t=at0ZlM3tAaOcKxcAuBg5Hg&s=19
जैसा कि इस घोषणा में बताया गया है अब किसानों को बड़ी अच्छी खुशखबरी मिल चुकी है, पीएम किसान की ₹2000 वाली अगली 19वीं कब आ रही है, लेकिन कृषि विभाग भारत सरकार ने 19वीं किस्त के लिए अपडेट जारी करते हुए जरूरी काम पूरा करने हेतु निर्देश दिए हैं,
PM Kisan 19th Installment New Update
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार ने आधिकारिक सूचना जारी की इसमें 19वीं किस्त से पहले किसानों को जरूरी काम पूरा करने हेतु निर्देश दिए, यानी अब देश के किसान अगर अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो उससे पहले यह काम कर ले तभी ₹2000 मिलेंगे,
https://x.com/pmkisanofficial/status/1887045900637495317?t=khsXaVOz0UBA2zDzjCnO2w&s=19
पीएम किसान योजना की अगली किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को आधार केवाईसी पहले ही पूरी करनी होगी, जिनकी पहले से ई केवाईसी पूरी नहीं होगी उन्हें योजना की राशि 24 फरवरी 2025 को नहीं मिलेगी, इसलिए जो पात्र किसान है वह यह काम पहले ही पूरा कर लें,
PM Kisan 19th Installment Status Update
प्रधानमंत्री किसान योजना की अगली ₹2000 की किस्त के स्टेटस में अपडेट शुरू हो गए हैं अब किसान घर बैठे ही पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस चेक करके 19वीं किस्त की स्थिति चेक कर सकते हैं,
- Pmkisan.gov.in के लिंक की मदद से आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
- आधिकारिक पोर्टल पर पीएम किसान स्टेटस देखे,
- अब स्टेटस के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें,
- रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो मोबाइल और आधार की मदद से निकाल सकते हैं,
- अब स्टेटस में ईकेवाईसी वाले मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफिकेशन होगा,
- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद स्टेटस खुलेगा,
- स्टेटस में यह महत्वपूर्ण अपडेट दिखाई देंगे, 👇
- Ekyc ✅, Land Seeding ✅ Aadhar Bank Seeding✅ यह तीनों पात्रता सही होनी चाहिए,
- अब स्टेटस में आगे इंस्टॉलमेंट स्टेटस देखें,
- FTO Processed No/Yes , Payment Status , Payment Made …..
यह सभी स्टेटस सही होने पर ही पीएम किसान की ₹2000 वाले किस्त मिलेगी इसके लिए किसान पहले ही पोर्टल पर स्टेटस चेक करें और पात्रता चेक करके पीएम किसान की किस्त का इंतजार करें 24 तारीख को किस्त मिलेगी,
पीएम किसान बैंक स्टेटस और फंड स्टेटस एवं पेमेंट स्टेटस संबंधित समस्याओं का सुधार व स्टेटस चेक करने के लिए यहां हमने सभी जानकारी के साथ डायरेक्ट लिंक दिया है,👇
PM Kisan 19th Installment Bank Status ✅- Click Here
PM Kisan 19th Installment FTO Processed No To Yes – Click Here
PM Kisan 19th Installment DBT Payment Check – Click Here
PM Kisan 19th Installment Date & New Update – पीएम किसान 19वीं किस्त 24 को लेकिन यह काम जरूरी देखिए