PM Kisan 19th Installment
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी हो रही है अब योजना में 19वीं किस्त के ₹2000 माननीय प्रधानमंत्री जी बिहार की भागलपुर से बटन दबाकर डीबीटी माध्यम से देश के 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खाता में जारी करने वाले हैं और यह पैसा लगभग 21000 करोड रुपए जारी होगा, जो सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में जारी किया जाएगा,
पीएम किसान योजना की राशि प्राप्त करने के लिए किसान का पत्र होना जरूरी है और पीएम किसान योजना में बैंक खाता और किसान के नाम जमीन केवाईसी जैसी सभी काम पूरे होने जरूरी है, अभी योजना की अगली 19वीं किस्त जारी हो रही है तो यह पैसा कहां चेक किया जा सकता है, इसके लिए किसान बिना बैंक जाए पैसे घर बैठे ही कैसे चेक कर सकते हैं, यहां तरीका देखें और डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पीएम किसान की ₹2000 की किस्त चेक करें,
PM Kisan Yojana DBT Payment
पीएम किसान योजना की ₹2000 वाली किस्त किसानों के बैंक खाते में डीबीटी माध्यम से जारी की जाती है अगर आप पीएम किसान लाभार्थी हैं तो ₹2000 की किस्त बैंक खाते में डीबीटी चालू होने पर ही प्राप्त कर सकेंगे, अन्यथा आधार एनपीसीआई के साथ लिंक ना होने पर और डीबीटी चालू ना होने पर किस्त नहीं मिलेगी,
डीबीटी एक पेमेंट प्रक्रिया है इसमें कोई बीच में अधिकारी नहीं होता डायरेक्ट सरकार के द्वारा भेजा गया पैसा लाभार्थी की बैंक खाता तक पहुंचता है इसलिए इस प्रक्रिया का प्रयोग सभी योजना में सरकार कर रही है इसके लिए सिर्फ लाभार्थी के बैंक खाते के साथ आधार एनपीसीआई लिंक हो और डीबीटी बैंक खाते में चालू हो तभी यह पैसा लाभार्थी को बिना किसी समस्या मिलेगा, अब सरकार के द्वारा 19वीं किस्त भी डीटी माध्यम से जारी की जा रही है,
PM Kisan 19th Installment Status Check
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी होने से पहले किसान पीएम किसान पोर्टल पर इंस्टॉलमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं हालांकि यहां पेमेंट संबंधित जानकारी नहीं चेक कर सकते बल्कि सिर्फ इंस्टॉलमेंट स्टेटस में आए सरकारी अपडेट को चेक कर सकते हैं इसके लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाएं,
- पीएम किसान gov.in के पोर्टल पर जाएं,
- पोर्टल पर दिए फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें,
- फॉर्मर कॉर्नर में स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें,
- स्टेटस ऑप्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर स्टेटस खोलें,
- स्टेटस में मिलने वाली अगली किस्त का स्टेटस खोलें,
- ध्यान दें यहां पात्रता पूरी होनी जरूरी है जैसे लैंड सीडिंग, आधार बैंक सीडिंग और केवाईसी ✅
- इन सभी पात्रता को पूरा करके अब स्टेटस ऑप्शन में यह महत्वपूर्ण अपडेट देखें,
- Fto Precessed Yes ✅ अगर यहां फंड आर्डर नहीं दिख रहा है तो ऐसी स्थिति में किस्त हेतु किसान को अभी तक अप्रूवल नहीं मिला है,
- ₹2000 की किस्त का स्टेटस यानी पेमेंट फंड अप्रूवल का स्टेटस इस प्रकार डीबीटी पेमेंट चेक करें,
PM Kisan DBT Payment Check
पीएम किसान योजना का पैसा डीबीटी माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सरकार बटन दबाकर जारी करती है और डीबीटी का पैसा पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा ही मैनेज करके दिया जाता है इस स्थिति में अब पीएम किसान का पैसा Pfms पोर्टल पर चेक किया जा सकता है इसकी प्रक्रिया यहां इस प्रकार है, 👇
- Pfms.nic.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
- पोर्टल पर दिए मेनू ऑप्शन में डीबीटी पेमेंट डिटेल ट्रैक ऑप्शन पर क्लिक करें,
- डीबीटी पेमेंट डिटेल ट्रैक ऑप्शन में पीएम किसान योजना का चयन करें,
- अब पीएम किसान स्टेटस हेतु रजिस्ट्रेशन नंबर डालें,
- पेमेंट स्टेटस का चयन करें,
- कैप्चा कोड डालकर सर्च करें बिना किसी समस्या या बिना ओटीपी के स्टेटस खुलेगा,
- स्टेटस में 19वीं किस्त का अप्रूवल दिखाई देगा और पेमेंट दिखाई देगा इस तरह से सभी किसान पीएम किसान का पैसा बिना बैंक जाए ही चेक कर सकते हैं,
पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने से पहले सरकार किसान के नाम से ₹2000 अप्रूव करता है और यह किस पहले ही चेक कर सकते हैं इसलिए पीएम किसान योजना का पैसा प्राप्त करने वाले किसानों के लिए यह स्टेटस अनिवार्य है,
PM Kisan DBT Payment Check- Click Here
PM Kisan 19th Installment DBT Payment Check 2025: पीएम किसान 19वीं किस्त चेक कैसे करें