PM Kisna Fto Processed-No Problem
देश की सबसे बड़ी और सबसे सफल योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के स्टेटस में अब किसानों को एक बहुत बड़ी समस्या आ रही है इस समस्या का सुधार करने पर ही ₹2000 मिलेंगे या अगर आप इसे सुधारते नहीं हैं तो आपके ₹2000 सरकार नहीं जारी करेगी,
PM Kisna FTO का मतलब क्या है?
इस अपडेट का मतलब होता है FTO (Fund Transfer Order) फंड ट्रांसफर आर्डर, इस स्थिति में किसान को ₹2000 की राशि सरकार की तरफ से जारी करने से पहले यह अपडेट स्टेटस में दिखाया जाता है इसका मतलब है कि ₹2000 बहुत ही जल्द आने वाले हैं लेकिन अगर यह अपडेट स्टेटस में no दिखा रहा है तो किसान को पैसा नहीं मिलने पर यह अपडेट दिया जाता है,
केंद्र सरकार की सबसे बड़ी और किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना की बात करें तो यहां पर अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान आवेदन कर चुके हैं और इस योजना में लगभग 8 करोड़ से अधिक किसानों को ₹2000 की राशि हर बार मिलती है, लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं जिनका फॉर्म वेरीफिकेशन में होने की वजह से वंचित रह जाते हैं,
PM Kisna Know Your Status Check
इसलिए किसान को पीएम किसान के फॉर्म की जांच करने के लिए सरकार ने एक पोर्टल बनाया है जिसके माध्यम से किसान घर बैठे कि अपने फॉर्म की स्थिति चेक कर सकता है अगर कोई समस्या पर ही जाती है तो उसे अधिकारियों द्वारा सुधारा भी जा सकता है, सरकार ने इस योजना में अब तक ईकेवाईसी और आधार बैंक लिंक और जमीन वेरिफिकेशन जैसे महत्वपूर्ण अपडेट दिए हैं जिसके चलते लाखों करोड़ों किसान इस योजना के लाभ से बाहर हो चुके हैं,
अब इसी कड़ी में कुछ किसान ऐसे हैं जिनका स्टेटस में यह फंड ट्रांसफर आर्डर नहीं दिखा रहा है जिसके चलते बहुत से किसान परेशान हैं उन्हें ₹2000 की राशि मिलेगी या नहीं मिलेगी यह हर बार किसान पूछते रहते हैं,
सबसे पहले किसान इस समस्या का सुधार करने के लिए यह निम्न तरीके अपनाएं 👇✅
- पीएम किसान के pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर Status ऑप्शन क्लिक करें,
- यह ऑप्शन पोर्टल में फार्मर कॉर्नर के अंदर मिलेगा,
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें,
- रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध में होने की स्थिति में आधार या मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता करें,
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें,
- स्टेटस ओपन होने पर निम्नलिखित चीजें जांच करें 👇 eKYC / Land Seeding/ Aadhar Bank Link Status
सभी डिटेल किसान की स्टेटस में Yes होनी जरूरी है अगर नहीं है उस स्थिति में लाभार्थी को फंड आर्डर नहीं मिलेगा यानी FTO- Yes नहीं होगा,
पीएम किसान का बैंक स्टेटस Accept होना जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बैंक स्टेटस बी यस होना जरूरी है अन्यथा ₹2000 मिलते हुए भी नहीं मिल पाएंगे, क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आधार के माध्यम से सरकार पैसा भेजेगी इसका मतलब है बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक होने के बावजूद एक्टिव होना और डीबीटी का पैसा प्राप्त करने योग्य होना अनिवार्य है,
- क्लिक करें लिंक पर क्लिक करके PFMS Bank स्टेटस ऑप्शन पर जाएं,
- बैंक स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर डालें,
- Pfms बैंक स्टेटस चेक करें 👇✅
- Accept/Rejected/Pending
अगर सबको सही होने के बावजूद भी पीएम किसान के स्टेटस में फंड आर्डर नहीं fto=noदिखा रहा है, तो लाभार्थी को पीएम किसान योजना की ₹2000 वाली राशि सरकार जारी करें तब तक इंतजार करना होगा,
कभी-कभी किसी स्थिति में किसान के फॉर्म में फंड आर्डर किस्त जारी करने की अंत समय तक नहीं दिखाता है, इसलिए किसान फोर्म सही है सब कुछ डाटा सही है तो इंतजार करें,
PM Kisan Status FTO Processed-No Problem Solution अब Status में FTO-Yes तभी पैसा मिलेगा
1 thought on “PM Kisan Status FTO Processed-No Problem Solution अब Status में FTO-Yes तभी पैसा मिलेगा”