PM Kisan Yojana 2025
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ₹2000 वाली 19वीं किस्त सरकार अब जारी करने वाली है, केंद्र सरकार ने देश के किसानों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, अब सरकार द्वारा देश के करोड़ों किसानों को ₹2000 की 19वीं किस्त दी जाएगी, देश के करोड़ों किसान इस योजना की अगली ₹2000 की किस्त का इंतजार कर रहे हैं,
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सरकार द्वारा देश के किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है यह ₹6000 तीन किस्तों में किसानों को मिलते हैं सरकार हर 4 महीने से ₹2000 की किस्त देती है इस प्रकार ₹6000 सालाना किसानों को मिलते हैं योजना में अब तक 6 वर्षों में 18 किस्तों का फायदा दिया जा चुका है, अभी योजना की अगली 19वीं किस्त नए वर्ष 2025 की पहले किस्त के तौर पर आने वाली है,
PM Kisan Yojana 19th Installment Notification
भारत सरकार द्वारा यानी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन 10 जनवरी 2025 को जारी किया गया, इस नोटिफिकेशन के अनुसार सरकार अब ₹2000 की 19वीं 18 जनवरी 2025 को किसानों के लिए जारी करने वाली है, यह देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है,
कृषि विभाग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार अब सरकार ₹2000 की अगली 19वीं किस्त 18 जनवरी को जारी करेगी, यह पैसा देश की उन किसानों को मिलेगा जिनका फोर्म सही है एवं पीएम किसान की ई केवाईसी एवं पीएम किसान से संबंधित सभी पात्रता को पूरा करते हैं, पीएम किसान लाभार्थी अब अपने फोर्म की जांच करें, एवं सरकार की तरफ से फॉर्म में दिए गए अगली ₹2000 की किस्त के अपडेट को देखें पैसे मिलेंगे या नहीं मिलेंगे,
PM Kisan Yojana 19th Installment Status Update
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की ₹2000 वाली 19वीं किस्त को लेकर किसानों के स्टेटस में अपडेट जारी कर दिया है, अब किसान स्टेटस में अपडेट चेक करके ₹2000 की 19वीं किस्त को चेक कर सकते हैं ₹2000 की किस्त उन किसानों को मिलेगी जिनके स्टेटस में अपडेट आया है स्टेटस में सरकार ने अगली किस्त को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है यह अपडेट चेक कर सकते हैं,
पीएम किसान पोर्टल पर जाकर किसान अब ₹2000 की किस्त का फंड आर्डर चेक कर सकते हैं, ₹2000 की किस्त का अप्रूवल स्टेटस चेक कर सकते हैं सरकार द्वारा ₹2000 की किस्त जारी करने से पहले किसान के स्टेटस में अप्रूवल स्टेटस दिखाया जाता है, वर्तमान में सरकार अब 19वीं किस्त जारी करने वाली है तो स्टेटस में 19वीं किस्त का ऑप्शन देखें, एवं वेटिंग फॉर अप्रूवल बाय स्टेट और Rft साइन बाय स्टेट का अपडेट देखें,
PM Kisan 19th Installment Check
- PM Kisan.gov.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
- पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर ऑप्शन में जाएं,
- पीएम किसान स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें,
- पीएम किसान स्टेटस ऑप्शन में आधार और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल कर रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें,
- रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफिकेशन करें,
- ओटीपी वेरिफिकेशन के पश्चात स्टेटस खोलें,
- स्टेटस में अगली किस्त का चयन करें यानी 19वीं किस्त ऑप्शन सेलेक्ट,
- 19वीं किस्त मिलेगी इसमें इस तरह की अपडेट दिखाई देंगे, 👇✅
FTO Processed- NO To Yes , Waiting For Approval By State, RFT Singed By State , Payment Processed ✅
सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर स्टेटस के अलावा सरकार के द्वारा ₹2000 का डीबीटी फंड जारी हुआ है यानी यह स्टेटस भी लाभार्थी चेक कर सकते हैं इसके लिए डीबीटी पोर्टल पर पीएम किसान ₹2000 की किस्त चेक करें लिंक यहां है,👇 DBT फंड के लिए सिर्फ पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर आवश्यक है और किसान अगली 19वीं किस्त का पैसा अप्रूव हुआ है या नहीं यह चेक कर सकते हैं,
PM Kisan Yojana DBT Payment Check- Click Here