PM Kisan Yojana Government New Eligibility Criteria Update: पीएम किसान योजना में सरकार ने नई पात्रता जारी की देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Kisan Yojana New Update

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में जुड़े हुए सभी किसानों के लिए कृषि विभाग की तरफ से नया अपडेट है अभी योजना में जुड़े सभी किसानों व नए जुड़ने वाले किसानों के लिए नई पात्रता आदेश जारी किया गया है अब इस योजना में जुड़ने वाले किसानों की यह पात्रता अनिवार्य है अगर इस पात्रता में किस नहीं आ रहा है तो वह पीएम किसान का फायदा नहीं ले सकता है,

भारत सरकार और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार आदेशानुसार के सभी किसान जो इस पात्रता में आ रहे हैं वह पीएम किसान का फायदा प्राप्त कर सकते हैं और जो पहले से फायदा प्राप्त कर रहे हैं वह अपना पीएम किसान का स्टेटस सुधरे और संकल्प भारत यात्रा के दौरान फॉर्म में किसी भी प्रकार का संशोधन या नया आवेदन करवा सकते हैं लेकिन इसके लिए भारत सरकार की नई पात्रता का ज्ञान होना अनिवार्य है,

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में जारी नई पात्रता देखने हेतु नीचे दिए गए लिस्ट को पढ़ें वह योजना में नई और पुराने किसानों के पात्रता निर्धारण व भूमि कट ऑफ तारीख जारी की है, योजना में एक ही परिवार में सिर्फ एक ही सदस्य फायदा प्राप्त कर सकता है वह एक जन आधार पर जुड़े हुए सभी सदस्यों में से कोई एक पात्र माना जाएगा इस प्रकार जोड़ी सभी नई पात्रता की जानकारी नीचे विस्तार से पढ़ें,

PM Kisan New Eligibility Criteria

भारत सरकार की तरफ से जारी आदेश अनुसार अब पीएम किसान के लाभ भारती अगर इस श्रेणी में आ रहे हैं तभी पात्र माने जाएंगे अन्यथा योजना का फायदा नहीं मिलेगा पात्रता की जानकारी की सूची कुछ इस प्रकार से है, 👇

  • 1.ऐसे कृषक जिनकी भूमि रिकॉर्ड व जमाबंदी दिनांक 01-02-2019 के बाद विभाजन डीड / गिफ्ट डीड / सेल डीड के अन्तर्गत नही है।
  •  

    2. एक परिवार (जन आधार) में किसी एक को योजना का लाभ देय होगा।

  •  

    3. प्रार्थी एंव प्रार्थी के परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा केन्द्रीय सरकार / राज्य सरकार एंव अन्य राजकीय उपक्रम में सेवारत एंव सेवानिवृत सरकारी पेंशन (10000 से अधिक) का लाभ नही लिया जा रहा है।

  •  

    4. प्रार्थी एंव प्रार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान एंव पूर्व में राजनैतिक पद नही रखता है।

  •  

    5.प्रार्थी एंव प्रार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सी.ए., आर्किटेक्ट पेशेवर नही है।

  •  

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना जब प्रारम्भ हुई थी जब सभी पुरूष कृषकों द्वारा आवेदन किये जाने पर भामाशाह कार्ड में मुख्या पत्नी होने के कारण उनकी पत्नी के नाम से आवेदन हो गया था एवं कई बार देखने में आया है एक ही परिवार के कई सदस्य द्वारा योजना का लाभ लिया जा रहा है।

PM Kisan Form Eligibility Status

  • इसके अतिरिक्त सूची में 4 प्रकार के प्रकरण है, जिनका निस्तारण निम्नानुसार किया जाना है :-

  • 1 जिनकी लैंड सीडिंग नहीं हुई :- ऐसे कृषको को जमाबन्दी, आधार कार्ड एवं पटवारी रिपोर्ट (ऊपर अंकित पात्रता की जॉच करते हुए) सहित कार्यालय में दस्तावेज जमा करवाने हेतु पाबन्द करें।
  •  

    2 ई-केवाईसी नहीं हुई :- ऐसे कृषकों सीएससी / ई-मित्र पर जाकर केवाईसी करवाने हेतु पाबन्द करें।

  • 3 जिनकी बैंक एकाउन्ट में डीबीटी सुविधा चालू नहीं हैं :- राज्य सरकार के 3 निर्देशानुसार ऐसे कृषकों को संबंधित बैंक में सम्पर्क करने हेतु पाबन्द करे अथवा उन्हें पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने की सलाह देवें, 
  •  

    4 रिजेक्टेड बाई बैंक :- ये वो कृषक है जिनका आधार कार्ड बैंक एकाउन्ट से लिंक नहीं है एवं न ही उनके खाते में डीबीटी की सुविधा चालू है अतः ऐसे कृषकों को भी संबंधित बैंक में सम्पर्क करने हेतु पाबन्द करे अथवा उन्हे पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने की सलाह देवें ।

NEW Registration Start ✅

पीएम किसान योजना के तहत इन श्रेणी में आने वाले सभी किसानों को पात्रता दी गई है आज आवेदन कर सकते हैं आवेदन के अनुसार पीएम किसान सम्मन निधि योजना का फॉर्म सरकार की तरफ से तीन स्तर से पास होगा तहसील और जिले और राज्य और फिर केंद्र सरकार की किस्त जारी करेगा,

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 मिलते हैं और यह पैसा तीन सामान किस्तों में किसान के बैंक खाते में भेजे जाते हैं हर किस्त ₹2000 की ओर 4 महीने के अंतराल से हर किस्त मिलती है,

PM Kisan status Check – Click Here

PM Kisan Bank Status – Click Here 

 

PM Kisan Yojana Government New Eligibility Criteria Update: पीएम किसान योजना में सरकार ने नई पात्रता जारी की देखें

 

 

 

 

Leave a Comment