Npci Link In Bank Account
बैंक खाते में एनपीसीआई ( National Payment Corporation Of India ) माध्यम से आधार लिंक करने के लिए ऑप्शन आ चुका है अब देश के सभी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार बैंक खाते में एनपीसीआई लिंक या अपडेट या चेंज कर सकते हैं, सरकारी योजनाओं का फायदा आधार माध्यम से लाभार्थियों को मिलता है और यह एनपीसीआई लिंक होने पर ही लाभार्थी के बैंक खाते में जमा होता है, इसलिए सभी की बैंक खाते में आधार एनपीसीआई माध्यम से लिंक हो यानी आधार सीडिंग हो यह जरूरी है,
आजकल सभी के पास अपना अपना बैंक खाता है कुछ लोगों के पास एक से अधिक बैंक खाते भी है, और सभी बैंक खातों में आधार लिंक पहले से होता है आधार के बिना बैंक खाता ओपन ही नहीं होता, लेकिन आपके बैंक खाते में आधार लिंक के अलावा आधार में भी आपका बैंक लिंक होना जरूरी है, क्योंकि आधार में अगर कोई बैंक खाता पहले से लिंक नहीं है तो सरकार की योजनाओं का फायदा नहीं मिलेगा, और आधार माध्यम से पैसों का लेनदेन बैंक खाते से नहीं होगा,
Aadhar Bank Seeding New Portal
बैंक खाते में एनपीसीआई से लिंक करके आधार बैंक सीडिंग कर सकते हैं, यानी आधार बैंक का लिंक कर सकते हैं सरकार ने अब ऑनलाइन नया पोर्टल जारी किया है पहले बिना पोर्टल के योजना के लाभार्थियों को सरकारी फायदा प्राप्त करने के लिए आधार एनपीसीआई बैंक लिंक करने के लिए बैंक ब्रांच जाना होता था लेकिन अब ऑनलाइन घर बैठे ही अपने आधार में मनचाहा बैंक लिंक कर सकते हैं यानी एनपीसीआई बैंक खाते से जोड़ सकते हैं,
आजकल के डिजिटल जमाने में सरकार का यह बड़ा अपडेट सभी भारतीय नागरिकों के लिए है अब देश का कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपने आधार के साथ बैंक खाता लिंक कर सकता है यानी आधार एनपीसीआई से बैंक खाते से जोड़ सकता है, एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया जिसके माध्यम से बैंक खाते का लेनदेन आधार से हो सके इसलिए यह लिंक होना जरूरी है,
Npci Link In Bank Status Check
आपके बैंक खाते में पहले से आधार एनपीसीआई जुड़ा है या नहीं, यानी डीबीटी चालू है या नहीं इसका स्टेटस आप खुद घर बैठे ही देख सकते हैं, अपने आधार नंबर से आधार बैंक लिंक स्थिति देखें और डीबीटी एनपीसीआई स्थिति देखें,
- सरकार के नए एनपीसीआई पोर्टल पर जाएं,
- एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया की पोर्टल पर आधार सीडिंग बेस इनेबल ऑप्शन खोलें,
- अब सरकार के पोर्टल पर आधार मैपिंग स्टेटस देखे,
-
Aadhar Bank Seeding - आधिकारिक पोर्टल का लिंक नीचे दिया है, इसी पोर्टल पर स्टेटस चेक कर सकते हैं एवं आधार बैंक लिंक कर सकते हैं यानी एनपीसीआई बैंक खाते से जोड़ सकते हैं और डीबीटी चालू कर सकते हैं,
- आधार मैपिंग स्टेटस में आधार नंबर डालकर ओटीपी वेरीफिकेशन करके स्टेटस खोलें स्टेटस इस प्रकार खुलेगा, 👇
Npci Link In Bank Account Online OTP Process
केंद्र सरकार द्वारा एनपीसीआई का नया पोर्टल शुरू किया गया है इस पोर्टल पर देश के सभी नागरिक अपनी इच्छा अनुसार आधार एनपीसीआई बैंक खाते में लिंक करके बैंक खाते को आधार से जोड़ सकते हैं, या फिर पहले से जुड़ा है तो दुसरे बैंक खाते में बदल सकते हैं इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया सभी बैंकों के लिए इस प्रकार है देखिए,
- Npci.org.in की लिंक से आधिकारिक एनपीसीआई पोर्टल पर जाएं,
- पोर्टल पर जाकर ऑप्शन कंज्यूमर पर क्लिक करें,
- अब भारत डीबीटी आधार सीडिंग इनेबल पर क्लिक करें,
- अब यहां पर आधार बैंक से संबंधित विभिन्न ऑप्शन दिए हैं यहां बैंक खाते में पहले से एनपीसीआई से लिंक का स्टेटस और बैंक खाता जानकारी देख सकते हैं,
- इसी के साथ आधार सीडिंग ऑप्शन से एनपीसीआई से लिंक करके आधार बैंक लिंक कर सकते हैं और डीबीटी चालू कर सकते हैं,
- अब ऑप्शन पर क्लिक करके आधार नंबर डालें और जो बैंक खाता आधार के साथ जोड़ना चाहते हैं उसके अकाउंट नंबर एवं डिटेल डालें,
- ओटीपी वेरीफिकेशन करके आधार के साथ नया बैंक खाता जोड़ें एवं पूराना अपडेट करें,
- अब नया बैंक खाता आधार के साथ जोड़ सकते हैं यानी एनपीसीआई बैंक खाते में लिंक करके डीबीटी चालू कर सकते हैं,
- आधार बैंक लिंक करने का नया ऑप्शन इस प्रकार दिखेगा 👇 डायरेक्ट लिंक भी नीचे है,

Official NPCI Website Link- Click Here
इस सरकार के नए पोर्टल पर अब आधार बैंक लिंक से संबंधित सभी आप्शन उपलब्ध हैं, अब आधार में लिंक बैंक खाते की जानकारी एवं आधार बैंक लिंक की हिस्ट्री एवं लिंक बैंक खाते के अकाउंट नंबर एवं इस पोर्टल पर ऑनलाइन किसी भी अपने बैंक खाते को आधार में जोड़ने का ऑप्शन है यानी आधार सीडिंग के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया है,
NPCI Link In Bank Account Online Process: बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक कैसे करें देखिए