PM Kisan Big Update
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त की तारीख आज जारी हो चुकी है, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ₹2000 की अगली 19वीं किस्त को लेकर तारीख जारी की है इस तारीख को माननीय प्रधानमंत्री जी बटन दबाकर पैसा जारी करेंगे,
बीते शुक्रवार को माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह जी चौहान बिहार दौरे पर थे और उन्होंने पीएम किसान की किस्त जारी करने हेतु तारीख की घोषणा की 24 जनवरी 2025 को कृषि मंत्री बिहार दौरे से पीएम किसान किस्त जारी करने की घोषणा करते हैं, घोषणा में पीएम किसान किस्त को लेकर किसानों को 19वीं की तारीख बताते हैं, अब आप इस लेख में 19वीं किस्त की तारीख देखें और किसान किस्त चेक करने की प्रक्रिया भी देखें,
PM Kisan 19th Installment Date
पीएम किसान योजना की अगली 19वीं किस्त माननीय प्रधानमंत्री जी फरवरी माह में जारी करने वाले हैं कृषि मंत्री जी की घोषणा अनुसार आगामी फरवरी माह में माननीय प्रधानमंत्री जी का बिहार दौरा होगा और बिहार दौरे से पीएम किसान की ₹2000 वाली किस्त जारी होगी, कृषि मंत्री जी के अनुसार 24 फरवरी को माननीय प्रधानमंत्री जी का बिहार भागलपुर द्वारा है, वहीं से पीएम किसान की 19वीं किस्त का हस्तांतरण किसानों के बैंक खातों में करने वाले हैं,
भारत देश के 11 करोड़ से अधिक किसान पीएम किसान की ₹2000 की राशि का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब फाइनली इंतजार खत्म हो चुका है, सरकार ने पीएम किसान के ₹2000 की किस्त जारी करने के निर्देश दे दिए हैं यानी कृषि मंत्री जी ने घोषणा कर दी है, अब ₹2000 की राशि मिलेगी या नहीं मिलेगी इसको लेकर स्टेटस में अपडेट भी शुरू हो चुके हैं, किसान स्टेटस और लिस्ट देखें,
PM Kisan 19th Installment Status Update
अब जिन किसानों को 24 फरवरी को 19वीं किस्त मिलनी है उनके स्टेटस में सरकार ने अपडेट जारी कर दिया है, अब किसान पोर्टल पर जाकर स्टेटस और लिस्ट चेक कर सकते हैं इसके लिए सरकार के पास मुख्य पीएम किसान पोर्टल स्टेटस एवं पीएम किसान ₹2000 डीबीटी पेमेंट अप्रूवल स्टेटस चेक कर सकते हैं,
- पीएम किसान डीबीटी पेमेंट अप्रूवल चेक करने के लिए pfms पोर्टल पर जाएं,
- पीएम किसान डीबीटी पेमेंट सेट करें,
- Pfms.nic.in पोर्टल पर dbt payment track Option पर क्लिक करें,
- ₹2000 का अपरोवल स्टेटस देखे,
पीएम की हर ₹2000 की किस्त को प्राप्त करने के लिए डीबीटी पेमेंट अप्रूवल जरूरी है, डीबीटी पेमेंट का अप्रूवल पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर चेक कर सकते हैं, पीएम किसान स्टेटस में आए नए अपडेट को चेक कर सकते हैं, पात्र लाभार्थियों के स्टेटस में यह अपडेट आएंगे, देखिए पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस अपडेट इस प्रकार हैं,
- PM Kisan Installment Status 👇
- Pmkisan.gov.in किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं,
- स्टेट्स – Waiting For Approval By State
- Next Update – Rft Singed By State
- Next Update- Payment Processed ✅
- FTO Processed No To Yes ✅
पीएम किसान स्टेटस में यह अपडेट अनिवार्य है यह अपडेट आने पर की ₹2000 की किस्त मिलेगी और पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट घर बैठे आधिकारिक पोर्टल पर चेक कर सकते हैं,
PM Kisan 19th Installment List Check
- पीएम किसान योजना के पोर्टल पर जाएं
- पीएम किसान योजना वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें,
- किसान लिस्ट पर क्लिक करें,
- अब लिस्ट देखने के लिए अपने राज्य जिले और तहसील का नाम सेलेक्ट करके ग्राम पंचायत लिस्ट देखें,
- लिस्ट में सभी पीएम किसान लाभार्थियों का नाम दिखाई देगा,
- अब यहां लिस्ट देखें और अपना नाम देखें,
- यह पीएम किसान लाभार्थियों की लिस्ट है जो सभी किसान घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते हैं आधिकारिक पोर्टल पर जाकर,
PM Kisan 19th Installment List – Click here
PM Kisan 19th Installment Date २४ February 2025: पीएम किसान की किस्त बिहार से जारी होगी, ऐसे चेक करें